रॉकस्टार, हाईवे और तमाशा जैसी फिल्में बनाने वाले इम्तियाज अली बॉलीवुड बड़े डायरेक्टरों में गिने जाते हैं. आज वो कामयाबी की बुलंदी पर हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यह तस्वीर करीब 20 साल से ज्यादा पुरानी लग रही है. (तस्वीर में अपनी पहली कार के साथ इम्तियाज अली)
दरअसल इम्तियाज अली अपनी पहली कार को अभी तक भूल नहीं पाए हैं, और उन्होंने अपनी कार के साथ एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि यह उनकी गोवा की पहली रोड ट्रिप थी और वो कार मारुति 800 थी.
इम्तियाज अली ने पोस्ट में बताया है कि मारुति 800 उनकी पहली कार थी और उस कार के साथ कई यादें जुड़ी हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते ही इम्तियाज अली के फैंस तरह-तरह के रोचक सवाल कर रहे हैं, जिसमें से कुछ का वो जवाब भी दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को देख एक यूजर ने कमेंट में सवाल किया कि कार का बोनट खुला है? जिसका जवाब इम्तियाज अली ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में दिया. उन्होंने कहा कि कार में हमेशा ही यह परेशानी रहती थी. जब उन्होंने शोरूम से कार खरीदी थी, तब भी बोनट खुला ही था और जब तक उनके पास यह कार रही बोनट खुला रहा, आखिर में उन्होंने इस कार को बेच दिया.
आज भी बहुत लोगों के पास ये कार है. हालांकि अब इस मॉडल को कंपनी ने बंद कर दिया है. लेकिन कई बड़ी हस्तियों की पहली कार मारुति-800 थी. जहां डायरेक्टर इम्तियाज अली की बात है कि वो फिलहाल अपनी वेबसीरीज She को लेकर चर्चा में हैं.
गौरतलब है कि मारुति-800 एक समय सबसे लोकप्रिय कार हुआ करती थी. मारुति 800 पहली बार 1983 में लॉन्च की गई थी और इस मॉडल को कंपनी ने साल 2014 में बंद कर दिया.