ये कंपनियां चलाना चाहती हैं यात्री ट्रेनें
सूत्रों के मुताबिक 16 निजी कंपनियों में से 11 कंपनियों ने प्राइवेट ट्रेन के परिचालन बोली में हिस्सा लिया. कई बड़ी कंपनियों के नाम सामने आए हैं, जिसमें IRCTC प्रमुख है. इसके अलावा जीएमआर समूह (The GMR group), बॉम्बार्डियर इंडिया (Bombardier India), सीएएफ, राइट्स (RITES), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), मेधा समूह, आरके एसोसिएट्स, स्टरलाइट पावर, भारत फोर्ज और जेकेबी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं.