देश के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बन रही गिफ्ट सिटी का खासतौर पर जिक्र किया था. अब सरकार ने इसे फाइनेंस हब बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा गुजरात के ही भावनगर में अलग शिप ब्रेकिंग यार्ड के लिए 1624 करोड़ रुपये के फंड का भी ऐलान उनकी तरफ से किया गया है. गांधी नगर में बन रहे गिफ्ट सिटी का सिर्फ नाम ही गिफ्ट नहीं है बल्कि यह आने वाले समय में गुजरात के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक सौगात लेकर भी आने वाला है.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार इस टेक्नो पार्क को जल्द से जल्द विकसित करेगी. इससे गुजरात में आर्थिक गतिविधियों में बड़े बदलाव आएंगे. बता दें कि गुजरात में बन रहा इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट देश का पहला फाइनेंशियल सर्विस सेंटर है.
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट देश की पहली स्मार्ट सिटी भी है और यह 886 एकड़ में फैली हुई है. इस सिटी का काम तेजी से चल रहा है और करीब 9 हजार कर्मचारी इसे पूरा करने में जुटे हुए हैं. इस गिफ्ट सिटी में 7 टॉवरों का निर्माण किया जा रहा. इसके पूरा होने पर यहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय बैंक, अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार, आईटी और बीमा कंपनियां के दफ्तर बनेंगे.
सबसे खास बात यह है कि इस गिफ्ट सिटी का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहद यूनीक है. यहां एक ही परिसर में डिस्ट्रिक्ट कूलिंग सिस्टम, यूटिलिटी टनल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.