लॉकडाउन के दौरान कार-बाइक की देखभाल कैसे करें. ऐसा न हो कि लॉकडाउन के बाद जब आप ऑफिस के लिए तैयार हों, और फिर कार स्टॉर्ट न हो या फिर चक्के से हवा गायब हो. ऐसे में आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप वैसे से ही पार्किंग में कार-बाइक को छोड़ देंगे तो, हो सकता है कि लॉकडाउन के बाद पहले उसे मैकेनिक के पास लेकर जाना होगा, और फिर बेवजह उसपर खर्च करना पड़े. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपको इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
देशभर में लॉकडाउन की घोषणा 22 मार्च की रात को हुई, उसी दिन लगभग सड़क पर सबकी आवाजाही बंद है. लॉकडाउन को लागू हुए 12 दिन हो चुके हैं, ऐसे में आपने कार-बाइक लॉकडाउन से पहले जहां खड़ी की होंगी, वहीं अभी तक पड़ी होंगी.
बैट्री को डिस्चार्ज होने से बचाएं
अब आप एक से दो दिन के अंदर पार्किंग में खड़ी कार को कम से कम 15 मिनट तक स्टार्ट करके छोड़ दें. 15 मिनट तक स्टार्ट करके कार को छोड़ने बैट्री फिर से चार्ज हो जाएगी और दोबारा जब आप कभी स्टार्ट करेंगे तो उसमें दिक्कत नहीं आएगी. बाइक को भी करीब 5 मिनट तक स्टार्ट करके छोड़ दें.
इसके अलावा अपनी कार को स्टार्ट करने के दौरान हैडलाइट्स को करीब 30 मिनट तक ऑन करके छोड़ दें. स्मार्ट हाइब्रिड टेक और लिथियम आयन बैटरी वाले वाहनों के लिए इसे एक महीने में कम से कम दो बार जरूर करें. जबकि बाइक को स्टार्ट कर क्लच और गियर चेंज करके देख लें.
टायर को सेफ रखने के टिप्स
कार हो या बाइक उसे स्टार्ट करने के बाद उसे थोड़ा आगे-पीछे करें, इससे टायर्स का प्रेशर चेक करने में मदद मिलेगी. साथ ही एक ही जगह कार खड़ी रहने से उसके टायर में कोई दिक्कत नहीं आएगी, और हवा का प्रेशर बना रहेगा.
एयर प्रेशर बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर एक ही जगह लंबे वक्त तक कार को खड़ी रखनी है तो हैंड ब्रेक के बजाय टायर स्टॉपर का इस्तेमाल करें, इससे हैंड ब्रेक में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं आएगी. इसके अलावा विंडो को एक दो बार खोलें और बंद करें ताकि जाम न हो. वहीं बाइक को हमेशा डबल स्टैंड पर खड़े करें.