scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें

अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 1/7
देश में कारोबार पर मार्च महीने से कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था, इसके पहले फरवरी में स्थिति बिल्कुल सामान्य थी. लोगों को ये अनुमान नहीं था कि देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा और अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर जाएगी.
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 2/7
देश में अनलॉक-2 का आगाज हो गया है. मई से सभी उद्योग-धंधे धीरे-धीरे खुलने लग गए थे. लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पाई है. खासकर ऑटो इंडस्ट्रीज अभी भी संकट में दिख रहा है, जून में कारों की बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना संकट से यह सेक्टर उबर नहीं पाया है.
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 3/7
फरवरी और जून की तुलना करें तो साफ हो जाएगा कि अभी भी लोग डरे हुए हैं, या फिर लोगों के पास फिलहाल कार खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. जून-2020 कुल 57,428 मारुति की कारें बिकीं, जिसमें से घरेलू बाजार में मारुति ने 52,300 कारें बेचीं. जबकि फरवरी माह में मारुति ने कुल 1,47,110 कारें बेची थीं. अगर जून-2019 की बात करें तो कंपनी ने 1,24,708 कारें बेची थीं.
Advertisement
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 4/7
हुंडई मोटर इंडिया ने जून में कुल 26,820 कारें बेचीं. कंपनी ने घरेलू बाजार में 21,320 कारें बेचीं और 5,500 कारों का निर्यात किया. जबकि फरवरी में हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 40,010 वाहन रही. जबकि टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जून में 49,073 वाहन रही. 
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 5/7
फरवरी में मारुति की छोटी कार ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 27,499 यूनिट्स हुई थी. जबकि जून-2020 में ऑल्टो और वैगनआर की 14,270 यूनिट्स बिकी. फरवरी में 17921 ऑल्टो बिकी थी, जबकि अभी जून में मात्र 7298 यूनिट्स बिकी.
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 6/7
अगर जून-2020 में टॉप-10 कारों की बिक्री की बात करें तो 7298 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति ऑल्टो नंबर 1 पर है. , जबकि दूसरे नंबर पर हुंई की क्रेटा है, जून 2020 में क्रेटा की बिक्री 7207 यूनिट रही.
अब भी कोरोना हावी, जानें- फरवरी के मुकाबले जून में कितनी बिकीं कारें
  • 7/7
मारुति की पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा 4542 यूनिट बिक्री के साथ छठे नंबर पर है. 10वें नंबर पर टाटा की टियागो है, जून में 4069 यूनिट टियागो बिकी हैं.

Advertisement
Advertisement