कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार पर फरवरी में गिरावट हावी हुई, जिससे अभी तक बाजार उबर नहीं पाया है. अभी भी शेयर बाजार अपने जनवरी के उच्चतर स्तर से करीब 15 फीसदी नीचे है. शेयर बाजार में गिरावट की वजह से पिछले करीब 4 महीनों में कोई IPO नहीं आया. (Photo: File)
दरअसल, बाजार में गिरावट की वजह से आईपीओ लाने की तैयारी कर रहीं कंपनियां सहम गई हैं. लेकिन अब चार महीने के सूखे के बाद केमिकल कंपनी रोसारी बॉयोटिक का आईपीओ कल से यानी 13 जुलाई से ओपन होने जा रहा है. (Photo: File)
रोसारी बॉयोटिक का इस चालू वित्तीय वर्ष का पहला और कैलेंडर साल का दूसरा आईपीओ है. जो 13 जुलाई खुलेगा और 15 जुलाई को बंद होगा. इस IPO पर निवेशकों के साथ कई कंपनियों की नजर है. अगर आईपीओ सफल रहता है तो फिर जल्द ही कई और आईपीओ बाजार में आ सकते हैं. (Photo: File)
रोसारी बॉयोटेक ने इस आईपीओ के लिए 423-425 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत तय की है. इस आईपीओ में 35 शेयरों का एक लॉट होगा. यानी निवेशकों को इस आईपीओ के लिए कम-से-कम 14,805-14,875 रुपये का निवेश करना होगा. (Photo: File)
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 50 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स के 1,05,00,000 इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेगी. कंपनी के इस आईपीओ का साइज करीब 496 करोड़ रुपये का है. (Photo: File)
रोसारी बॉयोटेक के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने करीब 149 करोड़ रुपये लगाए हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आईसीआसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और गोल्डमैन सैश इंडिया जैसे प्रमुख निवेशकों के जरिए 148.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं. (Photo: File)
रोसारी बॉयोटेक ने बताया है कि उसने 15 प्रमुख निवेशकों को 425 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 35,02,940 शेयर आवंटित किए हैं. इससे पहले आखिरी आईपीओ एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने पेश की थी, जो मार्च महीने में आया था. (Photo: File)
रोसारी बॉयोटेक कंपनी स्पेशियालिटी केमिकल बनाती है. इसका इस्तेमाल साबुन, डिटर्जेंट, पेंट्स, इंक, पेपर, नेचुरल और मैन-मेड टेक्सटाइल्स बनाने में किया जाता है. इससे शैंपू, पाउडर, स्प्रे और क्रीम भी बनाई जाती है. साथ ही पॉल्ट्री फार्म के लिए न्यूट्रिशन आइटम भी बनता है. (Photo: File)