एमपीवी यानी मल्टी परपज व्हीकल्स के सेगमेंट में मुकाबला गरमाने वाला है. इसी सेगमेंट में जनरल मोटर्स ने शेवरले एन्जॉय लॉन्च की है.
एन्जॉय की सीधी टक्कर मारुति की अर्टिगा से होगी, जो कि अपने लॉन्च के वक्त से ही काफी कामयाब रही है.
4 वैरिएंट में बाजार में मिलने वाली इस कार में 7 सीटर और 8 सीटर का ऑप्शन भी दिया गया है.
एन्जॉय की खास बात यह है कि इसके बेसिक मॉडल में भी पावर स्टीयरिंग और पावर विंडोज जैसे फीचर्स शामिल हैं.
एंजॉय के पेट्रोल इंजन के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत 5.49 से 6.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल इंजन के लिए आपको 6.69 लाख से 7.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
एंजॉय 1 लीटर पेट्रोल में 13.7 किलोमीटर और 1 लीटर डीजल में 18.2 किलोमीटर दौड़ती है.
पिछले कुछ वक्त में मंदी के बावजूद एमपीवी कारों का बाजार काफी तेजी से बढ़ा है ऐसे में नई एंजॉय का मकसद इस सेगमेंट में सेंध लगाना भी है.
जनरल मोटर्स का दावा है कि एंजॉय मारुति की अर्टिगा को कड़ी टक्कर देगी.