scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना वायरस की वजह से पेट्रोल-डीजल सस्ता! होगी और कटौती

कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 1/10
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है. इस वायरस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो चुकी है. इसी के तहत भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 2/10
इस बीच, कोरोना वायरस की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी कम होने लगी हैं और आगे भी कटौती की उम्‍मीद है. ऐसे में सवाल है कि आखिर कैसे कोरोना वायरस की वजह से भारत में तेल के दाम कम हो रहे हैं. आइए पूरे मामले को समझते हैं...
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 3/10
दरअसल, चीन दुनिया में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है, जहां कोरोना वायरस का प्रकोप होने के कारण कई शहरों में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है. लिहाजा, चीन की ओर से कच्चे तेल की मांग में नरमी आने के कारण बीते कारोबारी सप्ताह तेल के दाम पर भारी दबाव बना रहा.
Advertisement
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 4/10
आसान भाषा में समझें तो चीन में कच्‍चे तेल की डिमांड कम होने से इसके भाव में नरमी आ गई है. यहां बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव कच्‍चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें जितनी कम होती हैं, अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल उतना ही सस्‍ता होता है.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 5/10
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के ट्रेड डील पर हस्ताक्षर के बाद उम्मीद की जा रही थी कि चीन की तरफ से कच्चे तेल की मांग बढ़ेगी. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस उम्मीद पर पानी फिर गया.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 6/10
अनुज गुप्ता के मुताबिक चीन में इसके कारण परिवहन और कारोबार पर असर पड़ा है, जिससे तेल की मांग कमजोर रहने की आशंकाओं के बीच कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. गुप्ता ने बताया कि कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को और राहत मिलेगी.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 7/10
पेट्रोल और डीजल के भाव

इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद यानी दो सप्ताह में पेट्रोल 1.85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.86 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है. शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 27 पैसे जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 8/10
वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 30 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के अंदर यह सबसे बड़ी कटौती है.
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 9/10
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.16 रुपये, 76.77 रुपये, 79.76 रुपये और 77.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Advertisement
कोरोना वायरस से पेट्रोल-डीजल सस्ता! आगे भी कटौती की उम्‍मीद
  • 10/10
इसी तरह चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 67.31 रुपये, 69.67 रुपये, 70.56 रुपये और 71.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
Advertisement
Advertisement