scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम

शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार अब तक 30 फीसद से ज्यादा गिर चुका है, निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब चुकी है और अभी भी बाजार में गिरावट थम नहीं रही है. (Photo: File)
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 2/7
दरअसल बाजार पर कोरोना का खौफ हावी है. भारतीय बाजार बुधवार को 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1709.58 अंक टूटकर 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 425.55 अंक टूटकर 8,541 के स्तर पर बंद हुआ. (Photo: File)
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 3/7
सेंसेक्स 10 मार्च 2017 के बाद 29,000 के नीचे फिसल गया. यही नहीं, अभी भी गिरावट थम नहीं रही है. इसी हफ्ते आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भरोसा दिया था कि केंद्रीय बैंक की नजर हालात पर है. (Photo: File)

Advertisement
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 4/7
इसी कड़ी में अब शेयर बाजार को संभालने के लिए आरबीआई ने पहला कदम बढ़ा दिया है, अब RBI 20 मार्च को 10,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड के तौर पर ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO)खरीदेगा. (Photo: File)
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 5/7
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से फाइनेंशियल सिस्टम की रफ्तार थम गई है, अब आईबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड के तौर पर ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) खरीदेगा. यानी RBI बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए बॉन्ड खरीदकर उन्हें फंड मुहैया कराएगा. (Photo: File)
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 6/7
RBI ने एक बयान में कहा है, 'कोरोना वायरस महामारी की वजह से कुछ फाइनेंशियल मार्केट सेगमेंट की वित्तीय हालत खराब हो गई है. ऐसे में लिक्विडिटी बढ़ाकर स्टेबलिटी देने की कोशिश की जाएगी. (Photo: File)
शेयर बाजार में दहशत, गिरावट रोकने के लिए RBI उठाएगा ये बड़ा कदम
  • 7/7
गौरतलब है कि शेयर बाजार और खासकर बैंकिंग सेक्टर आरबीआई से रेट कट की उम्मीद कर रहा है, शक्तिकांत दास ने पिछले दिनों संकेत भी दिया कि केंद्रीय बैंक जल्द ही रेट कट को लेकर फैसला ले सकता है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement