scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट

ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 1/7
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर अब भारत समेत दुनियाभर में फैल चुका है. इस वायरस की वजह से लोगों की जान जा रही है तो अलग- अलग इंडस्‍ट्री का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. बीते कुछ दिनों में भारत के डायमंड सिटी सूरत में हीरे का कारोबार प्रभावित हुआ है तो वहीं ऑटो इंडस्‍ट्री में दुनिया में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला कार प्‍लांट अस्थायी तौर पर बंद हो चुका है.
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 2/7
दरअसल, दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई ने उलसान के अपने सबसे बड़े प्‍लांट का कामकाज 5 दिन तक के लिए रोक दिया है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिये कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है.
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 3/7
इसके कारण चीन में निर्मित कल-पुर्जों पर निर्भर उद्योगों के लिए कामकाज जारी रख पाना मुश्किल होने लगा है. हुंडई के पास वाहन प्‍लांट के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आपस में जोड़ने वाले सामानों की कमी हो गई है.
Advertisement
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 4/7
विश्लेषकों का मानना है कि यह कोरोना वायरस के कारण चीन से बाहर कारखानों के बंद होने का पहला उदाहरण है. बताया जा रहा है कि हुंडई पर इसका गंभीर असर होने वाला है. कंपनी को पांच दिन प्‍लांट बंद रखने से अनुमानित तौर पर कम-से-कम 600 अरब वॉन यानी 50 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा.
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 5/7
हुंडई की अनुषंगी किआ मोटर्स ने सोमवार को तीन प्‍लांट को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके अलावा रेनॉ की दक्षिण कोरियाई कंपनी बुसान प्‍लांट को अगले सप्ताह बंद रखने जा रही है.  फिएट क्राइशलर ने भी कहा है कि उसे अपने एक यूरोपीय कारखाने का परिचालन फिलहाल बंद करने पर बाध्य होना पड़ सकता है.
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 6/7
कोरोना वायरस की वजह से भारत की डायमंड इंडस्‍ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ है. डायमंड सिटी सूरत में 8 हजार करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका है. दरअसल, वायरस की वजह से हांगकांग में 1 माह का वेकेशन जारी कर दिया है, जिस वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को नुकसान होने वाला है.
ऑटो इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, Hyundai ने बंद किया सबसे बड़ा प्‍लांट
  • 7/7
सूरत डायमंड एसोशिएशन के प्रमुख बाबू भाई कथीरिया के मुताबिक स्थिति नहीं सुधरती है तो इससे सूरत का हीरा उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा. सूरत के हीरा उद्योग कारोबारियों का कहना है कि हांगकांग हमारे लिए प्रमुख व्यापार केंद्र है.

लेकिन वहां स्कूल और कॉलेज मार्च के पहले सप्ताह तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस वायरस की वजह से हांगकांग में 3 मार्च को होने वाला सबसे बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी का प्रमोशन शो भी रद्द कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement