- इसी तरह, आप कूलर की सर्विसिंग के लिए भी कवर हटाकर मोटर या पंप को चेक
कर सकते हैं. कई बार कूलर के पंप में गंदगी आ जाती है. इसे अच्छे से साफ
करें और इसके बाद फिट करके चेक करें. अगर ये अब भी नहीं चलता है तब मोटर
में खराबी या फिर वायरिंग में भी प्रॉब्लम हो सकती है.
-बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद इलेक्ट्रिशन, मोटर मकैनिक समेत अन्य सेवा पर छूट रहेगी, बशर्ते यह सेवा उपलब्ध कराने वाले खुद ही आपके पास आएं.