scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम

अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 1/7
अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस नए महीने में कई नियम बदल चुके हैं. एक खास बदलाव का कनेक्शन आपकी सैलरी से ​है. इस बदलाव की वजह से अगस्त महीने में आपकी टेक होम सैलरी कम आएगी. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.

अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 2/7
दरअसल, कोरोना संकट की वजह से सरकार ने पीएफ से जुड़े कुछ नियम बदले थे. इसमें एक नियम पीएफ कंट्रीब्‍यूशन का था. नए नियम के तहत पीएफ योगदान को 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया था ताकि कर्मचारियों की टेक होम सैलरी 2 फीसदी तक बढ़ जाए.
अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 3/7
ये अनिवार्य नहीं, बल्कि कंपनी को कर्मचारी से पूछना था. ये नियम जुलाई तक के लिए ही था. इसका मतलब ये हुआ कि जिन लोगों ने भी इस नए नियम को सेलेक्ट किया था, उनकी अगस्त महीने से टेक होम सैलरी कम आएगी.
Advertisement
अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 4/7
यहां आपको बता दें कि इस नए नियम में लोगों की टेक होम सैलरी तो बढ़ गई थी लेकिन पीएफ कंट्रीब्यूशन कम हो गया था.
अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 5/7
आसान भाषा में समझें तो इस नियम में सरकार ने आपके पैसे को ही पीएफ खाते में रखने के बजाए दूसरे तरीके से आपको नकद दिया है. ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारियों के हाथ में ज्‍यादा से ज्‍यादा नकदी पहुंचे, इसी मकसद से बदलाव किया गया था.


अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 6/7
आपको बता दें कि सामान्य तौर पर किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन का 12 प्रतिशत योगदान कर्मचारी करता है, और इतना ही अंशदान नियोक्ता या कंपनी की ओर से भी पीएफ में किया जाता है.

अब कट के आएगी आपकी सैलरी, अगस्त में बदल गया ये नियम
  • 7/7
किसी भी कंपनी या नियोक्‍ता के हिस्से के 12 फीसदी योगदान में से 8.33 फीसदी का योगदान कर्मचारी पेंशन योजना यानी ईपीएस में होता है. जबकि, शेष 3.67 फीसदी रकम का योगदान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में होता है. इसके उलट, कर्मचारी के हिस्से का पूरा 12 फीसदी ईपीएफ यानी आपके पीएफ फंड में जाता है.
Advertisement
Advertisement