आज के वक्त में युवाओं के बीच डेटिंग ऐप 'टिंडर' का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. दरअसल, टिंडर ऐप के जरिए यूजर्स अपने पार्टनर की तलाश कर सकते हैं. इसी खासियत की वजह से ही टिंडर ऐप के यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं टिंडर की कमाई भी दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही है.
हाल ही में टिंडर की पैरेंट कंपनी ''मैच ग्रुप'' ने सालाना रिपोर्ट में बताया है कि इस ऐप की कमाई में 43 फीसदी का इजाफा हुआ है और इसकी कमाई 1.2 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. इसके अलावा टिंडर ऐप पर विज्ञापन के जरिए भी कमाई कर रहा है.
इस बीच, टिंडर की पैरेंट कंपनी ''मैच ग्रुप'' का कुल राजस्व 19 फीसदी बढ़कर 2.1 बिलियन डॉलर हो गया. वहीं ऑपरेटिंग इनकम की बात करें तो इसमें एक साल पहले की तुलना में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यहां बता दें कि मैच ग्रुप न सिर्फ टिंडर, बल्कि हिंग, ओकेक्यूपिड और मैच डॉट कॉम जैसे डेटिंग ऐप का भी संचालन कर रहा है. सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में टिंडर ऐप के सब्सक्राइबर की संख्या 36 फीसदी बढ़कर 5.9 मिलियन हो गई है.
कैसे काम करता है टिंडर ऐप?
टिंडर ऐप, यूजर्स को लोकेशन के अनुसार उनकी प्रोफाइल दिखाता है. अगर किसी यूजर को आप अपना पार्टनर बनाने की सोच रहे हैं तो इस ऐप पर प्रोफाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं. जब दोनों तरफ से लेफ्ट स्वाइप किया जाता है उनके पास क्रश मेसेज का नोटिफिकेशन जाता है, जिसके बाद दोनों यूजर्स एक दूसरे से चैट कर सकते हैं.