27 जुलाई, 2020 को कुल माल लदान 3.13 मिलियन टन रहा, जो पिछले वर्ष इसी तारीख की तुलना में ज्यादा है. 27 जुलाई 2020 को, भारतीय रेलवे की माल ढुलाई से भरे हुए कुल 1039 रेकों में से, खाद्यान्न के 76 रेक, उर्वरक के 67 रेक, इस्पात के 49 रेक, सीमेंट के 113 रेक, लौह अयस्क के 113 रेक और कोयले के 363 रैक शामिल रहे. (Photo: File)