केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दे रही हैं, ताकि लोग पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदें. सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है. इसी कड़ी में अब धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खुलने लगे हैं.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए अब साउथ दिल्ली नगर निगम में पहला चार्जिंग स्टेशन लगाया है. यह संभव साउथ MCD और EESL की संयुक्त कोशिश से हो पाया है. दिल्ली में यह चार्जिंग स्टेशन ग्रेटर कैलाश में एन ब्लॉक मार्किट की पार्किंग में लगाया गया है.
साउथ MCD का कहना है कि यह तो शुरुआत है. साउथ दिल्ली नगर निगम में कुल 75 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं. चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन महापौर सुनीता कांगड़ा, स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने किया.
इस अवसर पर निगम की ओर से कहा गया है कि ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगने से लोगों को सुविधा मिलेगी और वे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के चलते प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है.
दरअसल एमसीडी और एनर्जी एफिशियंसी सर्विसिज़ लिमिटेड (EESL) कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत 75 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. EESL का कहना है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम तेजी से चल रहा है. महज दो हफ्ते पहले ही साउथ MCD के साथ चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर करार हुआ था.
EESL का साउथ दिल्ली में पहले फेज में 18 पार्किंग स्थलों में चार्जिंग स्टेशन खोलने का प्लान है. जिसे 15 जनवरी तक बनाने का डेडलाइन तय किया गया है. दूसरे फेज में 30 और तीसरे फेज में 27 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी 75 चार्जिंग स्टेशन 15 अप्रैल तक खोले जाएंगे. इससे पहले कंपनी ने एनडीएमसी इलाके में 65 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं.