scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव

आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 1/7
लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे लोग थे जिन्हें नकदी की समस्या हुई है. इस परिस्थिति में लोगों के लिए प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ की रकम वरदान साबित हुई है. यही वजह है कि बीेते दो महीनों में लाखों की संख्या में लोगों ने पीएफ के पैसे निकाल लिए हैं.
आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 2/7
वहीं, कुछ लोग अब भी पीएफ की रकम निकालने की योजना बना रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो सबसे पहले ये चेक कर लीजिए कि आपका बैंक अकाउंट या आईएफएससी जैसी डिटेल सही हैं या नहीं.
आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 3/7
अगर डिटेल सही नहीं है तो पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो सकेगा और आपकी रकम फंस सकती है. हालांकि, बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल को घर बैठे सही किया जा सकता है. इस संबंध में ईपीएफओ ने ट्वीट कर विस्तार से बताया है... 
Advertisement
आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 4/7
- सबसे पहले EPFO के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर विजिट करना होगा.
- यहां UAN नंबर और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करना होगा.


आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 5/7
- इसके अगले स्टेप में Manage टैब पर क्लिक करें. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में KYC को चुनें.

- बैंक को सेलेक्ट करें और खाता संख्या, नाम और IFSC कोड भरें. इसके बाद इसे Save पर क्लिक करें.

आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 6/7
— आपके द्वारा ठीक की गई जानकारी आपके नियोक्ता द्वारा अप्रूव किए जाने के बाद Approved KYC Section में वो जानकारी दिखने लगेगी.
— इसके बाद पीएफ की रकम क्लेम करने पर आपका पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आ जाएगा.
आपकी एक गलती से फंस सकता है PF का पैसा, EPFO ने दिए ये सुझाव
  • 7/7
इसके साथ ही ईपीएफओ ने एक ट्वीट में ग्राहकों को जरूरी सलाह भी दी है. ईपीएफओ ने ट्वीट में लिखा है— सभी अंशदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे ईपीएफओ के सोशल मीडिया हैंडल्स को सब्सक्राइब करने से पहले उस सोशल मीडिया हैंडल की अच्छी तरह से जांच कर लें.
Advertisement
Advertisement