scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम

अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 1/7
हर नौकरीपेशा शख्‍स को सुरक्षित भविष्‍य के लिए पीएफ फंड के अहमियत की समझ होती है. यही वजह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भी पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने में लगा है.
अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 2/7
ईपीएफओ की कोशिशों की वजह से आज लोग ऑनलाइन क्‍लेम और सेटलमेंट कर पा रहे हैं. हालांकि, अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना KYC (नो योर कस्टमर-Know Your Costumer) नहीं करवाया है.
अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 3/7
ऐसे लोगों के लिए पीएफ खातों से पैसा निकालना मुश्किल होगा. केवाईसी के लिए ईपीएफओ की ओर से समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप केवाईसी करवा सकते हैं...
Advertisement
अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 4/7
केवाईसी कैसे कराएं
-सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
- यहां लॉगइन के बाद आपको KYC का ऑप्शन दिखेगा.
- KYC ऑप्‍शन पर क्लिक के बाद पैन, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की कैटेगरी आएंगे.
अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 5/7
- इन सभी कैटेगरी में मांगी गई अपनी जानकारी भरकर सब्मिट कर दें.
-सब्‍मिट करने के बाद वेरिफाई को आपको अपने एम्प्लॉयर से कहना होगा.
- एम्प्लॉयर के वेरिफाई करते ही आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 6/7

बता दें कि हाल ही में ईपीएफओ ने 'Date of Exit' ऑप्‍शन की शुरुआत की है. अब आप नौकरी छोड़ने की तारीख यानी 'Date of Exit' खुद से एंटर कर सकेंगे.
अलर्ट: PF का पैसा निकालना होगा मुश्किल, जल्‍द निपटा लें ये जरूरी काम
  • 7/7
अब तक इस सुविधा के लिए लोगों को अपनी पुराने नियोक्ता/कंपनी पर निर्भर रहना पड़ता था. ऐसे में लोगों के लिए पीएफ ​फंड निकालना या ट्रांसफर करना अटका रहता था. विस्‍तार से समझने के लिए यहां क्‍लिक करें...
Advertisement
Advertisement