scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर

यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 1/9
साल 2017 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. हर तरफ खास ऑफर्स की भरमार है. इस बीच एक कंपनी ने 99 रुपये स्टोर शुरू किया है. इसकी खा‍स‍ियत ये है कि यहां आपको हर सामान सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 2/9
इस स्टोर पर आपको घरेलू सामान से लेकर गैजेट से जुड़ी एक्सेसरीज और अन्य दर्जनों सामान सिर्फ 99 रुपये में मिलेंगे. कुछ सामान इससे सस्ते रेट पर भी आपको मिलेंगे, लेक‍िन कोई भी सामान इससे ज्यादा का नहीं होगा.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 3/9
यह खास स्टोर शुरू किया है स्नैपडील ने. स्नैपडील के इस स्टोर पर आपको घर में इस्तेमाल होने वाले दर्जनों सामान, मोबाइल और कैमरे में लगने वाली कई एक्सेसरीज भी 99 रुपये या उससे कम कीमत पर मिलेंगे.
Advertisement
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 4/9
आपकी हर जरूरत के हिसाब से इस स्टोर में कुछ श्रेणी बनाई गई हैं. इन श्रेणियों में अपनी मनपसंद चीज चुनकर आप उसे एक्सप्लोर कर सकते हैं.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 5/9
हालांकि इस स्टोर से खरीदारी करते वक्त आपको कुछ चीजें ध्यान रखने की जरूरत है. आम तौर पर जब भी ऑनलाइन  स्टोर से खरीदारी करते हैं, तो आपको रिफंड और रिटर्न की सुविधा मिलती है.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 6/9
लेक‍िन स्नैपडील के इस स्टोर के लिए ऐसा कोई ऑफर नहीं है. यहां एक बार जो सामान आप ने खरीद लिया, उसे आप किसी भी तरह से रिटर्न  नहीं कर पाएंगे और न ही इस पर आपको कोई रिफंड ही मिलेगा.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 7/9
यही नहीं, एक बार आप ने यहां सामान ले लिया, तो बाद में आप उसे कैंसल भी नहीं कर सकते.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 8/9
अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोई उत्पाद पसंद नहीं आने पर बदलवा देंगे, तो यहां से खरीदे गए सामान के साथ ये नहीं हो सकेगा. स्नैपडील के मुताबिक  यहां से खरीदे गए उत्पाद को रिप्लेस नहीं किया जा सकेगा.
यहां सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा हर सामान, ये कंपनी लाई खास ऑफर
  • 9/9
इस स्टोर से आप कई उत्पाद खरीद सकते हैं, लेक‍िन जिस सामान को आप खरीदने वाले हैं, उसके बारे में मौजूद जानकारी हासिल कर लें, ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement