सवाल का जवाब कहां पाएं?
IPBB में अगर आप खाता खुलवाते हैं और आप उससे जुड़े कुछ मसलों पर जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर 18001807980/ 155299 पर कॉल कर सकते हैं. ईमेल आप contact@ippbonline.in पर भेज सकते हैं. चाहें तो आप 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, कॉरपोरेट ऑफिस, 2रा फ्लोर, स्पीड पोस्ट सेंटर, भाई वीर सिंह मार्ग, मार्केट रोड, नई दिल्ली-110001 पर लिख भी सकते हैं.