अगर आप 1 दिसंबर से अपनी कार या बड़े वाहनों पर बिना फास्टैग लगवाए नेशनल हाईवे टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है.
मोबाइल की तरह रिचार्ज होने वाला फास्टैग आपको गाड़ी की विंडस्क्रीन पर
लगाना होगा. इसके बिना अगर आप टोल प्लाजा पर फास्टैग वाली लेन से गुजरते
हैं तो दोगुना टोल भरना होगा. वहीं टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी जो
बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए होगी और उस लेन से गुजरने पर सामान्य टोल
ही वसूला जाएगा. ऐसे में सवाल है कि फास्टैग लगवाने के क्या फायदे हैं?
आइए जानते हैं...
1. फास्टैग लगवाने का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है. दरअसल, टोल प्लाजा पर कैश से पेमेंट करने की स्थिति में काफी समय लगता है. लेकिन अगर आपकी कार पर फास्टैग लगा होगा तो टोल प्लाजा पर लगे कैमरे इसे स्कैन कर लेंगे और रकम अपने आप कट जाएगी. इसके बाद टोल का फाटक खुल जाएगा और आप अपने सफर पर आगे निकल सकते हैं. यह प्रक्रिया सिर्फ चंद सेकेंड में पूरी हो जाएगी.
2. जहिर सी बात है कि ऑनलाइन पैसे कटने के बाद आपको टोल पर समय नहीं देना होगा और इससे ईंधन की बचत भी होगी. वहीं कैश से टोल टैक्स देने पर ईंधन की ज्यादा खपत होती है.
3. कार पर फास्टैग लगा हुआ है तो जाम से भी छुटकारा मिलेगा. अभी कैश से टोल पेमेंट करने पर लंबी लाइन लग जाती है.
4. इसके अलावा आपके सभी फास्टैग लेनदेन के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे. टोल प्लाजा पर लेनदेन की जानकारी रसीद के माध्यम से मिलती है.
5. अभी आप फास्टैग को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से फ्री में ले सकते हैं. हालांकि 1 दिसंबर के बाद NHAI फास्टैग के लिए राशि लेगा.
6. वहीं सरकार FASTag का उपयोग करके किए गए सभी राष्ट्रीय टोल भुगतानों के लिए 2.5 फीसदी का कैशबैक दे रही है. यहां बता दें कि फास्टैग सिर्फ नेशनल हाईवे के लिए है. अगर आप स्टेट हाईवे के टोल से गुजरते हैं तो यह काम नहीं करेगा.