scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक | मारुति का सफर

मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 1/60
त्योहारों का मौसम शुरु होने के पहले दिन यानी मंगलवार को इस मॉडल को बाज़ार में उतारते हुए कंपनी ने दावा किया है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में 22.74 किलोमीटर का माइलेज देगी और यह एक किलो सीएनजी में 30.46 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 2/60
पेट्रोल संस्करण वाले नई ऑल्टो की कीमत 2.44 लाख रुपए से 2.99 लाख रुपए के बीच रखी गई है. वहीं सीएनजी संस्करण वाले इस वाहन की कीमत 3.19 लाख रुपए से 3.56 लाख रुपए के बीच है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 3/60
नई ऑल्टो की बुकिंग सितंबर के अंत में शुरू हुई है. कंपनी का कहना है कि अब तक उसे 10,000 ऑर्डर मिल चुके हैं.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 4/60
मारुति ऑल्‍टो 800 कई लोगों की पसंद बन गई है, इसके लिए एडवांस बुकिंग की भी झड़ी लग गई है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 5/60
मारुति ऑल्‍टो 800 अभी छह रंगों में उपलब्‍ध होगी. टॉरक्‍यू रंग में यह बेहद आकर्षक लग रही है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 6/60
मारुति ऑल्‍टो 800 लॉन्‍च हो गई है,  यह स्‍टाइलिश है और कीमत में भी बहुत अच्‍छी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 7/60
मारुति ऑल्‍टो का नया मॉडल बाजार में आ गया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 8/60
मारुति सुजुकी कंपनी 16 अक्टूबर को नई ऑल्टो 800 लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपये होगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 9/60
मारुति ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन भी आएगा.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 10/60
मारुति सुजुकी के पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.5-3 लाख रुपये और सीएनजी वर्जन की कीमत 3-3.5 लाख रुपये होगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 11/60
छोटी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है, यह पुरानी ऑल्‍टो की जगह लेगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 12/60
पहले इस कार की कीमत 2 लाख के आस-पास मानी जा रही थी. लेकिन कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए इस कार को ढाई लाख रुपए से तीन लाख रुपयों तक पहुंचा दी है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 13/60
इस कार में स्मॉल फ्रंट ग्रिड और पुल्डबैक हैडलैंप दिया गया है. साथ ही कंपनी ने इस कार में हैक्सोजोनल आकार में लोअर ग्रिल भी लगाया है जो कि इस स्मॉल कार के लुक को बेहतर बनाने का काम करती है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 14/60
इसके एक्‍सटीरियर में भी बदलाव दिया गया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 15/60
साइड लुक के मामले में भी ऑल्टो 800 का लुक पुरानी कार से एकदम अलग है. साइड से ए-स्टार की तरह दिखने वाली इस कार का मॉडल काफी हद तक कंपनी की ए-स्टार से ही मिलता है.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 16/60
मारुति ऑल्‍टो 800 के का फ्रंट लुक भी बहुत अच्छा है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 17/60
चटख रंग और ए स्टार के एंटिरियर और डिजाइन से प्रेरित इस कार में बूट स्पेस भी ठीक है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 18/60
इसकी पहली झलक, कीमत और खूबियों को देखकर इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 19/60
मारुति ने नई ऑल्टो 800 को भारतीय माहौल के हिसाब से बनाया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 20/60
इसका बीएस 4 वैरिएंट का एफ-8डी इंजन कार को 46 बीएचपी पावर देने के साथ-साथ बेहतर रेसिंग भी मुहैया कराएगा.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 21/60
इसका इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 22/60

इसकी कीमत और खूबियों को जानने के बाद लोग कार को लेकर बहुत उत्‍साहित है.

मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 23/60
पेट्रोल औऱ सीएनजी दोनों वर्जन में उतर रही ऑल्टो 800 माइलेज के मामले में भी सबसे आगे रहने की उम्मीद है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 24/60
ऑल्टो 800 के पेट्रोल वर्जन का माइलेज 23 किमी/लीटर और सीएनजी वर्ज़न में 30 किमी प्रति किलो होगा.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 25/60
इस तरह नई ऑल्टो पुरानी अल्टो से 15 फीसदी ज्‍यादा मायलेज देगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 26/60
आम आदमी के सपनों की कार एक नए कलेवर में लौट रही है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 27/60
मंगलवार को लॉन्च होने वाली ऑल्टो 800 के लॉन्च से पहले ही इसकी जबरदस्‍त बुकिंग शुरू हो गई है.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 28/60
मारुति 800 का न सिर्फ फेसलिफ्ट किया गया है बल्कि इसके इंटिरियर्स और एक्‍सटीरियर पर भी अच्छा खासा बदलाव किया गया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 29/60
नई ऑल्‍टो को लॉन्‍च होने से पहले ही अच्‍छा रेस्‍पांस मिल रहा है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 30/60
परफॉर्मेंस और मायलेज के मामले में पुरानी ऑल्टो के मुकाबले नई ऑल्टो 15 फीसदी बेहतर है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 31/60
उम्मीद है कि लॉन्च होने के पहले ही 10,000 कारों की बुकिंग हो जाएगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 32/60
मारुति ऑल्‍टो 800 की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये होगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 33/60
ऑल्टो 800 के लॉन्च होने की घोषणा से लेकर अब तक कई तरह की तस्वीरों के साथ इस कार की जानकारियां आ रही हैं.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 34/60
मारुति 800 और ऑल्टो के विकल्प के रूप में पेश होने वाली इस कार में कंपनी ने एक से बढ़कर एक कई खूबियां दी गई हैं.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 35/60
पेट्रोल और सीएजनी दोनों वर्जन में तैयार हुई इस कार से कंपनी टाटा नैनो और हुंडई इऑन को टक्कर देना चाहती है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 36/60
कंपनी के पोर्टफोलियो में मारुति 800 अब तक की सबसे चर्चित कार है. कंपनी को मारुति ऑल्टो 800 से बहुत उम्मीदें हैं.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 37/60
मारुति ऑल्टो 800 कंपनी की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कार मारुति 800 का अपग्रेड वर्जन है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 38/60
कंपनी मारुति ऑल्‍टो 800 को छह रंगों में उतार रही है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 39/60
कंपनी ने इस नई कार पर अपने वेंडरों के साथ 470 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए मॉडल की बदौलत छोटी कारों के बाजार में कंपनी की कमजोर होती स्थिति सुधरेगी.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 40/60

ऑल्‍टो 800 का इंटीरियर और एक्‍सटीरियर एकदम नया है.

मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 41/60
कंपनी ने इसका माइलेज 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 42/60
मारुति सुजुकी की डिजाइन और इंजिनियरिंग टीम ने नए मॉडल को भावी पीढ़ी के हिसाब से तैयार किया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 43/60
मारुति 800 के टॉप वेरिएंट में एयरबैग का भी विकल्‍प है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 44/60
ऑल्‍टो 800 का रियल लेगरूम भी 15 एमएम बढ़ाया गया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 45/60

स्पेस की बात की जाए तो भी ऊंचाई के अलावा ऑल्टो 800 को पिछला हेडरूम भी काफी स्पेस वाला है. ऐसे में पीछे बैठने वालों को पैर फैलाने को मौका मिलेगा.

Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 46/60
नई ऑल्टो पुरानी ऑल्टो के ही प्लेटफॉर्म पर है लेकिन, नई ऑल्टो ऊंचाई में 15 एमएम ज्यादा है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 47/60
 मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो 800 का सीधा मुकाबला ह्युंदई के इऑन से होगा.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 48/60
अब तक 6,500 से ज्यादा ऑल्टो 800 की बुकिंग हो चुकी है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 49/60
वर्ष साल 2001 में लॉन्च होने के बाद से अब तक मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 20 लाख से ज्यादा ऑल्टो बेची हैं.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 50/60
यह देश की सबसे किफायती कार के साथ ही सबसे छोटी क्लीनेस्ट कार बन जाएगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 51/60
इसकी विंडो और साइड लाइन भी ए-स्टार की ही तरह है.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 52/60
इसके डैशबोर्ड को पूरी तरह से बदला है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 53/60
न्यू ऑल्टो 800 में 796 सीसी का इंजन लगाया गया है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 54/60
स्टाक स्विचेज, गियर शिफ्टर और एयर कंट्रोल स्विचेज के पास हाथ आसानी से पहुंच जाता है.इंस्ट्रूमेन्टेशन पुराने मॉडल की तरह है. उसमें संकेत देने वाले लाइट के साथ बड़ा स्पीडोमीटर है. ये चीजें पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को काफी अट्रैक्ट करेगी.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 55/60
मारुति 800 का इंटीरियर बहुत फैशनेबल और ट्रेंडी है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 56/60
इसके मॉडल में टेक्नलॉजिकल अडवांसमेंट की झलक मिलती है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 57/60
इंटीरियर के मामले में कंपनी ने कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है. मारुति ऑल्टो 800 पूरी तरह से पुरानी कार से अलग है.
Advertisement
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 58/60

इसका स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर काफी हद तक इऑन से मिलता-जुलता है.

मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 59/60
इस कार में न्यू लुक विंडसीट और टेल लैंप क्लस्टर काफी आकर्षक है. 800 सीसी वाली इस कार का फ्रंट कुछ हद तक पुरानी स्विफ्ट की तरह लगता है.
मारुति ऑल्टो 800 का फर्स्ट लुक  | मारुति का सफर
  • 60/60
नई ऑल्टो 800 को पेट्रोल के 3 और सीएनजी के 3 मॉडल में उतारा जाएगा.
Advertisement
Advertisement