scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार

अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 1/8
अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट जारी की है, कोरोना संकट की वजह से इस लिस्ट में पिछले साल की तुलना में इस साल अरबपतियों की संख्या घट गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 4 अरबपति के नाम इस लिस्ट में कम हो गए हैं. (तस्वीर में राधाकृष्ण दमानी हैं, जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं)
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 2/8
दरअसल साल 2019 में भारत में अरबपतियों की संख्या 106 थी, जो इस साल घटकर 102 हो गई है. इनकी इस साल सामूहिक संपत्ति 23 फीसदी घटकर 313 अरब डॉलर रह गई है. कोरोना की वजह से भारत के प्रमुख कारोबारियों की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 3/8
 इन सबके बीच एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के साथ ही एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
Advertisement
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 4/8
हालांकि पिछले साल के मुकाबले मुकेश अंबानी की संपत्ति में 13.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है. मुकेश अंबानी की फोर्ब्स ने कुल 36.8 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी है.
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 5/8
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और D-Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. पिछले साल की तुलना में इनकी संपत्ति बढ़कर 13.8 बिलियन डॉलर हो गई है.
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 6/8
बायजू सबसे कम उम्र के अरबपति
देश के अरबपतियों की लिस्ट में कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं. जिसमें 39 साल के बायजू रविंद्रन भी हैं. ये ऑनलाइन एजुकेशन ऐप BYJU का संचालन करते हैं. बाजयू के जनवरी में हुए अंतिम फंडिंग राउंड में कंपनी की वैल्यू 8 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स ने रविंद्रन की संपत्ति 1.8 अरब डॉलर बताई है. इनकी कंपनी में मार्क जकरबर्ग और चीन की टेनसेंट ने भी निवेश किया है.
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 7/8
अगर टॉप-10 अरबपतियों की बात करें तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर 11.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नडार हैं. चौथे नंबर पर उदय कोटक हैं, कोटक की संपत्ति 10.4 अरब डॉलर की है. पांचवें नंबर पर 8.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी हैं. (तस्वीर गौतम अडानी की है)
अरबपतियों की लिस्ट में बायजू रविंद्रन शामिल, मुकेश अंबानी नंबर-1 पर बरकरार
  • 8/8
फोर्ब्स की सूची में छठे नंबर पर सुनील मित्तल हैं, इनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर की है. इस लिस्ट में सातवां स्थान सायरस पूनावाला को मिला है, इनकी कुल संपत्ति 8.2 अरब डॉलर की है. आठवें नंबर पर कुमार बिरला हैं. नौवें पायदान पर लक्ष्मी मित्तल का नाम है. जबकि 10वां स्थान अजीम प्रेमजी को मिला है. (तस्वीर लक्ष्मी मित्तल की है)
Advertisement
Advertisement