scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल

सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 1/17
दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले विवादास्पद NRI गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाई-प्रोफाइल शादी उत्तराखंड के शानदार हिल स्टेशन औली में होने जा रही है. हाई प्रोफाइल इसलिए कि शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 2/17
पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की 18-20 जून के बीच होगी. जबकि उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक 20-22 जून को विवाह के बंधन में बंधेंगे. सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 3/17
औली के सभी होटल बुक
फिलहाल औली में लगभग सभी होटल और रिजॉर्ट हफ्ते भर के लिए गुप्ता बंधु के नाम हो गए हैं. शादी में सजावट के लिए 5 करोड़ रुपये के फूल स्विट्जरलैंड से मंगाए जा रहे हैं.
Advertisement
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 4/17
दिल्ली से मेहमानों को औली तक लाने-ले जाने के लिए करीब 200 हेलिकॉप्टर किराए पर लिए गए हैं. इस रॉयल शादी के लिए 100 पंडित बुक किए गए हैं. शादी का कार्ड भी अनोखा है. चांदी से बने कार्ड का वजन करीब साढ़े 4 किलो है.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 5/17
मेहमानों में नेता, बिजनेस लीडर, बॉलीवुड के सितारे और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को दर्शन करवाने के लिए बद्रीनाथ मंदिर भी ले जाया जाएगा. इसके अलावा मेहमानों के लिए लगभग 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था होगी.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 6/17
कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 1993 में तीन भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दक्ष‍िण अफ्रीका पहुंचे थे. इन तीनों भाइयों के दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस का विशाल साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. इनके पिता शिवकुमार गुप्ता की सहारनपुर के रानीबाजार स्थित रायवाला मार्केट में कभी राशन की दुकान हुआ करती थी. पिता सहारनपुर में मसालों के जाने-माने कारोबारी थे. (Photo: Getty)
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 7/17
इन तीनों भाइयों की बचपन सहारनपुर में ही बीती है. तीनों भाई पढ़ाई में तेज-तर्रार थे. पिता शिवकुमार ने साल 1985 में मंझले बेटे अतुल गुप्ता को पढ़ने के लिए दिल्‍ली भेज दिया. पढ़ाई के बाद अतुल ने कुछ दिन तक दिल्ली के हयात होटल में नौकरी की और यहीं से साउथ अफ्रीका चले गए. अतुल ने कंप्यूटर का कोर्स किया था.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 8/17
सबसे पहले अतुल गुप्ता पहुंचे SA
तेज दिमाग अतुल ने जल्द ही पहचान लिया कि रंगभेद के दौर से उबर रहे दक्षिण अफ्रीका में व्यापार के लिए अपार संभावनाएं हैं. अतुल गुप्ता ने सबसे पहले अपना एक छोटा-सा बिजनेस यहां शुरू किया. बिजनेस ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, अतुल ने अपने दोनों भाइयों अजय और राजेश को भी दक्षिण अफ्रीका बुला लिया. अतुल के बड़े भाई अजय गुप्ता ने CA की डिग्री ली है, जबकि राजेश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
(Photo: Radiofreesouthafrica)
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 9/17
सबसे पहले अतुल गुप्ता ने 1993 में दक्ष‍िण अफ्रीका में सहारा कंप्यूटर्स की शुरुआत की थी. शुरुआत में कारोबार बहुत छोटा था, लेकिन तीनों की मेहनत रंग लाई. और पूरे दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधु का कम्‍प्यूटर कारोबार फैल गया. यही नहीं, जल्द ही इनकी कंपनी अफ्रीका की नंबर वन कंपनी बन गई. (Photo: Getty)
Advertisement
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 10/17
कामयाबी पर कामयाबी
उसके बाद गुप्ता बंधुओं ने कोल और गोल्ड माइनिंग में भी हाथ आजमाया. जिस क्षेत्र में कदम रखा कामयाबी मिलती गई. मीडिया क्षेत्र में भी गुप्ता बंधु उतर गया और दक्षिण अफ्रीका में न्यूज ऐज नाम से अखबार शुरू कर दिया. साथ ही कई न्यूज चैनलों के भी मालिक बन बैठे. अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता को दक्ष‍िण अफ्रीका की नागरिकता मिली हुई है.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 11/17
कैसे बढ़ा बिजनेस
साल 1994 में गुप्ता ब्रदर्स ने 1.4 मिलियन रेंड से कंपनी की शुरुआत की थी. और अगले तीन साल में यह कंपनी 97 मिलियन रेंड की बन गई. 1994 में ही पिता के निधन के बाद पूरा परिवार दक्षिण अफ्रीका आ गया.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 12/17
दक्षिण अफ्रीका के व्यापार जगत में तीनों भाइयों का बड़ा नाम है. इनकी कई बड़ी कंपनियां हैं. जोहानिसबर्ग और केपटाउन में सैकड़ों एकड़ में फैला आलीशान विला है. मौजूदा दौर में गुप्ता बंधु के दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटरिंग, माइनिंग, एयर ट्रेवल, एनर्जी, टेक्नॉलॉजी और मीडिया का बिजनेस फैला हुआ है. (Photo: Getty)

सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 13/17
रियल एस्टेट में भी पैठ
इसके अलावा गुप्ता परिवार ने रियल एस्टेट और शेयर मार्केट में भी अच्छा खासा निवेश किया. बिजनेस में मिलती सफलताओं के बीच गुप्ता बंधुओं का रसूख राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़ता गया. दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा राष्ट्रपति जैकब जुमा से उनके पारिवारिक संबंध हैं. क्योंकि जैकब जुमा परिवार के कई लोग गुप्ता बंधु के कारोबार से जुड़े हुए थे. अजय गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जैकब जुमा से उनकी मुलाकात एक दशक पुरानी है.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 14/17
जितना बड़ा कारोबार उतना बड़ा विवाद
कामयाबी के बाद गुप्ता बंधु का नाम विवाद से जुड़ गया. आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका में कभी बहुत लोकप्रिय रहे पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को इन भाइयों की वजह से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. जुमा के कार्यकाल में गुप्ता परिवार को सरकार चलाने तक का आरोप लगा. आज भी इन भाइयों के खिलाफ घोटाले की न्यायिक जांच चल रही है. खबरों की मानें तो विवाद की वजह से गुप्ता परिवार फिलहाल दुबई में रह रहा है.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 15/17
राजनीति में हस्तक्षेप का आरोप
अफ्रीका के सबसे विकसित देश दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में साल 2016 में जबरदस्त भूचाल आ गया था. देश के उप वित्त मंत्री मसोबिसि जोनास ने दावा किया था कि भारतीय मूल के कारोबारी गुप्ता बंधुओं ने उन्हें वित्त मंत्री बनवाने का वादा किया था.
Advertisement
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 16/17
यही नहीं, साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता परिवार के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा डाला. इस परिवार पर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रपति से अपने संपर्कों का फायदा उठाकर कई सरकारी ठेके हासिल किए और मंत्रियों की नियुक्तियों में भी हस्तक्षेप किया. आरोप है कि जुमा की मदद से ही गुप्ता बंधुओं का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा था.
सहारनपुर वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी, बरसाए जाएंगे 5 करोड़ के फूल
  • 17/17
गुप्ता बंधुओं का जलवा
साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. उस वक्त गुप्ता बंधु पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को सहारनपुर बुलवा लिया था. कहा तो यहां तक जाता है कि साल 2009 में जब ललित मोदी आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका लेकर गए थे तो वहां तमाम व्यवस्थाएं गुप्ता बंधुओं ने ही की थी.
Advertisement
Advertisement