scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!

चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 1/8
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. पीएम मोदी का कहना है कि देश के 130 करोड़ लोगों के समर्थन और सहयोग से भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. उद्योग जगत से लेकर आम आदमी तक देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं. (Photo: File)
चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 2/8
दरअसल, अगर भारत आत्मनिर्भर होगा तो आयात घटेगा, लेकिन कुछ देशों को ये हजम नहीं हो रहा है कि भारत अब आयात नहीं, बल्कि निर्यात पर फोकस कर रहा है. बता दें, गलवान घाटी में हिंसा के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है और इस तनाव की वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार पर असर पड़ा है. (Photo: File)

चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 3/8
सीमा पर चीन की हरकतों से देश में चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जा रहा है. लोग मेड इन इंडिया प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, जिससे चीन बौखला गया है और दावा कर रहा है कि चीन से भारत का आयात घटा नहीं, बल्कि बढ़ा है. (Photo: File)
Advertisement
चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 4/8
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की मानें तो भारत में जो चीनी सामान का बहिष्कार हो रहा है, उससे कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारत में तमाम विरोधों के बावजूद चीन से पिछले महीने आयात बढ़ा है. लेकिन इसके लिए चीन ने जो डेटा सार्वजनिक किया है वो भारत के डेटा से मैच नहीं करता.  (Photo: File)

चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 5/8
चीनी मीडिया का कहना है कि कोरोना काल में भी आयात गिरना तो दूर की बात, उल्टा उसमें बढ़ोतरी हुई है. चीनी कस्टम डेटा के मुताबिक भारत का चीन से अप्रैल में आयात 3.22 अरब डॉलर था, जो मई में बढ़कर 3.25 अरब डॉलर हो गया, उसके बाद जून में 4.78 अरब डॉलर था, और फिर जुलाई महीने में चीन से आयात बढ़कर 5.6 अरब डॉलर का हो गया. (Photo: File)
चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 6/8
लेकिन ये तो चीनी मीडिया का दावा है, क्योंकि ये आंकड़े भारत के आयात के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे. भारत की कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक अप्रैल में चीन से आयात 3.03 अरब डॉलर, मई में 4.66 अरब डॉलर और जून में 3.32 अरब डॉलर का था. जबकि जुलाई का आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है. चीन जून में 4.78 अरब डॉलर का दावा कर रहा है, जबकि हकीकत में आंकड़ा 3.32 अरब डॉलर का है. (Photo: File)
चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 7/8
वहीं चीनी सरकार से कस्टम के आधार पर दिया गया एक और डेटा को देखें तो साफ हो जाता है कि भारत का चीन से कारोबार घटा है. जनवरी से जुलाई- 2020 तक भारत में चीन का निर्यात 24.7 फीसदी की सालाना दर से गिरकर 32.28 बिलियन डॉलर हो गया है. हालांकि, चीन के निर्यात में जून-2020 के 4.79 बिलियन डॉलर के मुकाबले जुलाई, 2020 में 5.6 बिलियन डॉलर की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. (Photo: File)
चीन का भ्रमजाल, कहा- Boycott China फ्लॉप, खूब आयात कर रहा भारत!
  • 8/8
कुल मिलाकर देखें तो जनवरी- 2020 से जुलाई तक भारत का चीन के साथ व्यापार में 43.47 बिलियन डॉलर रहा है, जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement