जब-जब दुनिया में आर्थिक संकट गहराया है, सोने ने अपनी चमक बिखेरी है, दरअसल, कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ सोने में निवेश का दायरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट की वजह से सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. (Photo: File)
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 815 करोड़ रुपये का निवेश आया. इसकी वजह यह है कि निवेशक अब निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. (Photo: File)
पिछले साल इस श्रेणी का प्रदर्शन अन्य संपत्तियों की तुलना में बेहतर रहा है. अगस्त 2019 से गोल्ड ईटीएफ में कुल 3,299 करोड़ रुपये का निवेश आया है. ईटीएफ में निवेश के अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है. (Photo: File)
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपये का निवेश आया था. हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. (Photo: File)
इससे पहले फरवरी में गोल्ड ईटीएफ में 1483 करोड़ रुपये और जनवरी में 202 करोड़ रुपये का निवेश आया था. पिछले साल दिसंबर में इसमें 27 करोड़ रुपये और नवंबर में 7.68 करोड़ रुपये का निवेश आया था. अक्टूबर में निवेशकों ने इस श्रेणी से 31.45 करोड़ रुपये की निकासी की थी. (Photo: File)
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार करीब 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. जिससे सोने में लगातार निवेश बढ़ रहा है. जनवरी 2019 से गोल्ड ने अतबक करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वैसे भी सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. (Photo: File)