scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल

हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 1/8
सोना अपनी चमक खूब बिखेर रहा है. बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 48980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका, जो एक नया रिकॉर्ड है. कोरोना संकट के बीच सोना लगातार नया रिकॉर्ड बनाता रहा है. इस तरह से सोने में चमक कायम रही तो जल्द ही भाव 50,000 रुपये को भी पार कर जाएगा. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 2/8
जानकारों का कहना है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अधितकर बाजारों में सुस्ती छाई हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के चलते वहां के शेयर बाजार दबाव में है, लिहाजा लोग सोने की तरफ निवेश करने के लिए भाग रहे हैं. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 3/8
आंकड़े गवाह हैं कि अभी भी इस भाव पर लोग सोने में निवेश कर रहे हैं, यानी आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. क्योंकि अब तक सोने से उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में सोने का भाव दोगुना हो गया है. जबकि पिछले करीब डेढ़ साल में सोने ने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. (Photo: File)
Advertisement
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 4/8
बता दें, जुलाई-अगस्त 2015 में सोने का भाव 25 हजार रुपये से नीचे था. अगर तारीख की बात करें तो 6 अगस्त 2015 को 10 ग्राम सोने का भाव 24,980 रुपये था. यहां से ठीक 5 साल बाद अब सोना 50 हजार रुपये के करीब पहुंच गया है. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 5/8
हालांकि साल 2015 में सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इससे पहले 2011 में सोने का रेट 31 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में 2019 से खूब तेजी बनी है, जो अब भी जारी है. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 6/8
जनवरी-2019 में सोने का भाव करीब 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, पिछले डेढ़ साल में सोने की कीमतों में करीब 50 फीसदी का उछाल आया है. जबकि इस साल यानी जनवरी से जून के बीच में सोने का भाव 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 7/8
मालूम हो कि 31 दिसंबर 2019 को सोने का एमसीएक्‍स भाव 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 1 जुलाई 2020 को 48980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. यानी 6 महीने में सोने ने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. (Photo: File)
हाफ सेंचुरी से एक कदम दूर सोना, जानें- कितने दिन में रेट हो गया डबल
  • 8/8
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को निराश किया है. जबकि बैंक में लगातार ब्याज दरें कम होती जा रही हैं. ऐसे में सोना सबसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए निवेशकों का ठिकाना बन रहा है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement