scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?

बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 1/10
निवेश के मामले में फाइनेंशियल इयर 2019-20 में गोल्ड की चमक सब पर भारी पड़ी है. पहले आर्थिक सुस्ती और अब कोरोना के असर से सोने की कीमतें बेलगाम भाग रही हैं. साल के पहले 9 महीनों में जिस रफ्तार से सोने के दाम बढ़े हैं, उसके मुकाबले इस जनवरी से अब तक सोने के दाम ज्यादा तेज स्पीड से बढ़ रहे हैं. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 2/10
बुधवार को सोने की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर को पार कर गईं. एक दिन में सोने के दाम दिल्ली सर्राफा बाजार में 1155 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गए. इसके बाद सोने की कीमत सर्राफा बाजार में 44 हजार 383 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 3/10
जानकारों का मानना है कि सोने में आई हालिया तेजी कोरोना वायरस के असर से देखने को मिल रही है. फिलहाल भले ही कोरोना वजह हो लेकिन मौजूदा कारोबारी साल यानी अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक गोल्ड की चमक में लगातार बढ़ोतरी हुई है. (Photo: File)

Advertisement
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 4/10
दरअसल, आर्थिक सुस्ती के माहौल में सोना हमेशा ही निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है, इसमें लगाए गए पैसे के डूबने की आशंका ना के बराबर होती है. अक्सर निवेश के दूसरे विकल्पों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न मिलने की भी उम्मीद होती है. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 5/10
इस धारणा को मंदी के नाम रहे 2019 ने भी मजबूत किया है. अगर कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतों की चाल को देखें तो मौजूदा कारोबारी साल में सोना प्रति दस ग्राम 11 हजार से ज्यादा महंगा हो चुका है. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 6/10
वहीं इस साल यानी जनवरी से अभी तक जिसमें कि कोरोना ने कोहराम मचाया है इसमें सोना 3942 रुपये बढ़ गया है. लेकिन तेजी का ये सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. एक्सपर्ट आगे भी इसमें तेजी बने रहने की बात कह रहे हैं. जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता जताई जा रही है. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 7/10
ऐसे में इक्विटी बाजारों में उतार-चढ़ाव बने रहने की आशंका है. चीन की अर्थव्यवस्था को उबरने में अभी समय लगेगा, जिससे सोना सेफ हैवन बना रहेगा. अब अगर सोने में निवेश की गई रकम पर रिटर्न की बात करें लोगों को अप्रैल 2019 से अभी तक इस पर खासी कमाई हुई है. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 8/10
सोने में अब तक करीब 11 हजार रुपये तक की तेजी आ चुकी है. मार्च 2019 में एमसीएक्स पर सोना 31998 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं 4 मार्च 2020 को ये 43050 के आस पास ट्रेड कर रहा था. (Photo: File)
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 9/10

यानी 1 अप्रैल से अब तक एमसीएक्स पर सोना 11 हजार 52 रुपये तक बढ़ चुका है. 2020 में सोना करीब 4000 रुपये महंगा हो चुका है. 31 दिसंबर को ये 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर एमसीएक्स पर बंद हुआ था. (Photo: File)
Advertisement
बेलगाम भाग रहा है सोना, क्या 50 हजार को टच करके मानेगा?
  • 10/10

अब जिस तरह से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को घटा रहे हैं और घटाने के संकेत दे रहे हैं उससे सोने के दाम आगे और भी बढ़ने का अनुमान है. लेकिन निवेश से पहले खुद जांच पड़ताल करना बेहद जरुरी है. जिससे निवेश मुनाफे का सबब बन सके, नुकसान की वजह नहीं.
Advertisement
Advertisement