scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!

कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 1/7
कोरोना महामारी जितनी तेजी से दुनिया में फैल रही है, उतनी ही तेजी से सोने की कीमत भी बढ़ रही है. सोमवार को सोने ने अपनी चमक से सभी को चकाचौंध कर दिया है. लॉकडाउन के बीच सोने का भाव हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. (Photo: File)
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 2/7
दरअसल सोमवार को सोने की कीमत एक बार फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है. पिछले हफ्ते 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था, जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर था. लेकिन सोमवार को सोने ने मनोवैज्ञानिक स्तर 46000 को छू लिया है. (Photo: File)
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 3/7
सोमवार को कारोबार के दौरान सोने का भाव 10 ग्राम 45909 रुपये तक पहुंचा, इस बीच MCX पर मई के लिए गोल्ड फ्यूचर की कीमत 46300 रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि जैसे-जैसे शेयर बाजार पर दबाव बढ़ेगा, सोना नया रिकॉर्ड बनाता जाएगा. (Photo: File)
Advertisement
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 4/7
पहले आर्थिक सुस्ती और अब कोरोना के असर से सोने की कीमतें बेलगाम भाग रही हैं. पिछले करीब एक साल में सोना 12 हजार रुपये महंगा हो चुका है. अब जिस तरह से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को घटा रहे हैं, उससे सोने के दाम आगे और भी बढ़ने का अनुमान है. (Photo: File)
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 5/7
बता दें, आर्थिक सुस्ती के माहौल में सोना हमेशा ही निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है, इसमें लगाए गए पैसे के डूबने की आशंका ना के बराबर होती है. अक्सर निवेश के दूसरे विकल्पों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न मिलने की भी उम्मीद होती है. और फिलहाल सोना निवेशकों को मालामाल कर रहा है. (Photo: File)
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 6/7
भारत में सोने की कीमत में 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी शामिल होता है. भारत अपनी सोने की अधिकांश जरूरत को आयात के जरिए पूरा करता है. (Photo: File)
कोरोना से दुनिया बेहाल, सोना बना रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक मालामाल!
  • 7/7
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक स्तर पर फैलने के बाद से निवेशकों का रूझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है. इससे इनकी कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement