बचत के पैसे अब बैंक में जमा करने की जगह लोग तरह-तरह के साधनों में निवेश कर अच्छे रिटर्न हासिल करने की कोशिश करते हैं. निवेशकों के सामने शेयर बाजार, बैंक एफडी, म्यूचुअल फंड, सोना, चांदी जैसे निवेश के बहुत से विकल्प हैं. आइए जानते हैं कि इस साल जनवरी से अब तक यानी पिछले सात महीने में किस साधन में निवेश से नुकसान हुआ है और किसमें सबसे बढ़िया रिटर्न मिला है.