इस हफ्ते फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच हुई डील समेत कई अहम खबरें छाई रहीं. इन अहम खबरों के बीच आपके लिए कुछ अच्छी खबरें भी आईं. इसमें भारतीय रेलवे की तरफ से खाने की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाए गए कदम समेत सस्ते लोन का ऑफर शामिल है. आगे जानें इस हफ्ते की 5 ऐसी ही खबरों के बारे में.
SBI का कार लोन ऑफर:
आप अपने सपनों की कार खरीदना चाहते हैं, तो अब भारतीय स्टेट बैंक आपको इस सपने को पूरा करने में मदद करेगा. एसबीआई ने एक नई कार लोन स्कीम शुरू की है. इसके तहत आपको कई खास फीचर्स दिए जा रहे हैं.
इस स्कीम के तहत एसबीआई आपको कम ब्याज दरों पर लोन देने के साथ ही कई सुविधाएं दे रहा है. इसमें जीरो फॉरक्लोजर चार्ज, कम कागजी कार्यवाही और लंबी अवधि के लिए लोन दिए जाने की सुविधा शामिल है. पूरी खबर पढ़ने के लिए
यहां क्लिक करें.
ट्रेन में मिलेगा अच्छा खाना:
भारतीय रेलवे में आए दिन खाने को लेकर नई-नई शिकायतें सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों टॉयलेट से चाय का कैन बाहर लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इन सभी घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने अब एक पुख्ता इंतजाम कर दिया है.
खाने की क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भारतीय रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है. ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की निगरानी के लिए उसने WOBOT नाम के सॉफ्टवेयर का सहारा लिया है. पूरी जानकारी के लिए
यहां क्लिक करें.
मदर्स डे पर इनाम जीतने का मौका:
मोदी सरकार लगातार ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है, जिनके जरिये वह आम आदमी को सरकार के काम से जोड़ने की कोशिश करती है. एकबार फिर केंद्र सरकार ने एक ऐसा आयोजन किया है, जिसमें भाग लेकर आप नगद इनाम जीत सकते हैं.
अपनी यादों को साझा कीजिए:
हर कोई शख्स अपनी मां से कुछ-न-कुछ सीखता है. आपने भी सीखा होगा. आपने अपनी मां से क्या सीखा है, इसे आप अगर कम से कम 200 शब्दों में लिखकर भेजें, तो आप 2 हजार रुपये जीत सकते हैं.
यहां पढ़ें पूरी डिटेल.
सस्ता लोन लीजिए:
अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं या फिर आप ड्यू डेट से पहले हर ईएमआई अथवा बिल का भुगतान कर देते हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है.
बैंक ऑफ इंडिया अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले लोगों को दूसरों के मुकाबले कम
ब्याज दर पर लोन दे रहा है. यह लोन 30 लाख या उससे ज्यादा रकम का मिलेगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
महिला यात्रियों के लिए खुशखबरी:
महिला यात्रियों के लिए ट्रेन से सफर को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत अब रेलवे ट्रेन के महिला कोच को गुलाबी रंग में रंग सकती है. इसके साथ ही इन कोच को ट्रेन के आखिर में लगाने की बजाय बीच में लगाने की तैयारी है. इन कोच का रंग बदलने का मकसद इन्हें महिला यात्रियों के लिए आसानी से पहचानने लायक बनाना है.
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह बदलाव अर्द्धशहरी और लंबी दूरी वाली ट्रेनों में किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि भारतीय रेलवे साल 2018 को महिला सुरक्षा के लिए समर्पित करना चाहती है. इसी अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. पूरी खबर के लिए
यहां क्लिक करें.