सरकारी क्षेत्र के एक बैंक 'बैंक ऑफ इंडिया' (बीओआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. बैंक को पिछले साल की समान अवधि से करीब 3 गुना से अधिक मुनाफा हुआ है. (Photo: File)
बैंक ऑफ इंडिया को मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में 843.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 242.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. (Photo: File)
दरअसल फंसे कर्ज का बोझ कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. शेयर बाजारों को दी जानकारी में बीओआई ने कहा कि अप्रैल से जून 2020
की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर एक साल पहले के 11,526.95 करोड़ रुपये से
बढ़कर 11,941.52 करोड़ रुपये हो गई. (Photo: File)
अगर एनपीए की बात करें तो बैंक को इस मोर्चे पर भी कामयाबी मिली है. एनपीए 30 जून 2020 को घटकर 13.91 फीसदी रह गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 16.50 फीसदी पर थी. वहीं शुद्ध एनपीए भी आलोच्य अवधि में 5.79 फीसद से घटकर 3.58 फीसद रह गया. (Photo: File)
एनपीए घटने से बैंक का फंसे कर्ज के एवज में किया जाने वाला प्रावधान चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 766.62 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 1,873.28 करोड़ रुपये था. (Photo: File)
इसके अलावा इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टोटल प्रोविजनिंग में
कमी आई है. एक साल पहले जहां कुल 1,911.98 करोड़ इस मद में रखे गये थे, इस
तिमाही में यह राशि कम होकर 1,512.07 करोड़ रुपये रह गई. (Photo: File)