scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी

इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 1/6
सरकारी क्षेत्र के एक बैंक 'बैंक ऑफ इंडिया' (बीओआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. बैंक को पिछले साल की समान अवधि से करीब 3 गुना से अधिक मुनाफा हुआ है. (Photo: File)
इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 2/6
बैंक ऑफ इंडिया को मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में 843.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 242.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. (Photo: File)
इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 3/6
दरअसल फंसे कर्ज का बोझ कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. शेयर बाजारों को दी जानकारी में बीओआई ने कहा कि अप्रैल से जून 2020 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर एक साल पहले के 11,526.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,941.52 करोड़ रुपये हो गई. (Photo: File)
Advertisement
इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 4/6
अगर एनपीए की बात करें तो बैंक को इस मोर्चे पर भी कामयाबी मिली है. एनपीए 30 जून 2020 को घटकर 13.91 फीसदी रह गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 16.50 फीसदी पर थी. वहीं शुद्ध एनपीए भी आलोच्य अवधि में 5.79 फीसद से घटकर 3.58 फीसद रह गया. (Photo: File)
इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 5/6
एनपीए घटने से बैंक का फंसे कर्ज के एवज में किया जाने वाला प्रावधान चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 766.62 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 1,873.28 करोड़ रुपये था. (Photo: File)
इस सरकारी बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, NPA के मोर्चे पर भी कामयाबी
  • 6/6
इसके अलावा इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टोटल प्रोविजनिंग में कमी आई है. एक साल पहले जहां कुल 1,911.98 करोड़ इस मद में रखे गये थे, इस तिमाही में यह राशि कम होकर 1,512.07 करोड़ रुपये रह गई. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement