- टैक्स विवादों के निपटारे की डेडलाइन
31 दिसंबर यानी आज मोदी सरकार की ‘सबका विश्वास योजना’ की डेडलाइन 31 दिसंबर को समाप्त होने वाली है. इस योजना के तहत बकाया टैक्स राशि वालों को आंशिक छूट देकर टैक्स विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करना था. दरअसल, जिन लोगों के सर्विस टैक्स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े टैक्स विवाद हैं उनके निपटारे के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी.
योजना के तहत स्वैच्छिक तौर पर खुलासा किये गए मामलों को छोड़कर अन्य मामलों में 40 से 70 फीसदी तक राहत उपलब्ध है. योजना के तहत बकाये टैक्स पर ब्याज और जुर्माने के भुगतान से भी राहत उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा भुगतान करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा भी नहीं होगा. बता दें कि इस योजना को 1 सितंबर 2019 से लागू किया गया था.