शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता सही नहीं रहा, बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 78,127.74 करोड़ रुपये की कमी आई, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक को उठाना पड़ा है.
टॉप-10 कंपनियों में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचडीएफसी लाभ में रहीं. जबकि HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 12 जून को समाप्त कारोबारी हफ्ते में 28,391.71 करोड़ रुपये लुढ़ककर 5,39,305.38 करोड़ रुपये रहा.
भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 13,638.89 करोड़ रुपये घटकर 3,05,456.66 करोड़ रुपये रहा. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 11,882.72 करोड़ रुपये कम होकर 2,53,197.91 करोड़ रुपये रहा.
ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,411.45 करोड़ रुपये घटकर 2,22,918.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 7,313.87 करोड़ रुपये कम होकर 2,38,469.29 करोड़ रुपये रहा.
इन्फोसिस का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 4,961.86 करोड़ रुपये घटकर 2,94,772.86 करोड़ रुपये और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 3,527.24 करोड़ रुपये कम होकर 7,64,998.67 करोड़ रुपये रहा.
वहीं दूसरी तरफ आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 5,198.31 करोड़ रुपये बढ़कर
10,07,204.41 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का मार्केट कैप 4,555.28 करोड़
रुपये बढ़कर 3,10,486.85 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का
एमकैप 4,464.15 करोड़ रुपये बढ़कर 4,94,862.23 करोड़ रुपये रहा.
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.