scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत

Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 1/8
Hero Moto ने देश की पहली BS-6 इंजन वाली बाइक स्प्लेंडर आई स्मार्ट लॉन्च कर दी है. हीरो ने अपनी पॉपुलर Splendor बाइक को नए इंजन के साथ उतारा है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 44 फीसदी कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करेगी.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 2/8
नई बाइक Splendor को 110 सीसी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाली इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. यह इंजन 7500 आरपीएम पर 9.1 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 3/8
इसके इंजन के लिए कंपनी ने नया फ्रेम इस्तेमाल किया है, जिससे इसके ग्राउंड क्लियरेंस अब 180 मिलीमीटर और व्हीलबेस की लम्बाई भी 36 मिलीमीटर बढ़ गई है. ये इंजन 4 स्पीड गियर के सहारे काम करता है.
Advertisement
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 4/8
हीरो मोटो की इस नई स्प्लेंडर आई स्मार्ट की कीमत 64 हजार 900 रुपये है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला बजाज प्लेटिना, होंडा लिवो और TVS स्टार स्पोर्ट जैसी बाइक से है. यह बाइक फिलहाल दिल्ली और एनसीआर में उपलब्ध होगी, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में बेचा जाएगा.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 5/8
दरअसल कंपनी ने इसी साल जून में BS6 Splendor iSmart से पर्दा उठाया था, नई स्प्लेंडर की सबसे खास बात यह है कि इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को शामिल किया गया है. कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद स्प्लेंडर 75 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है. जबकि यह BS6 इंजन वाली स्प्लेंडर इससे ज्यादा माइलेज देगी.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 6/8
लुक
वैसे बाजार में मौजूद Hero Splendor iSMART का लुक शानदार है. खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर इसके मॉडल में अपडेट किया गया है. वर्षों से टू-व्हीलर सेंगमेंट में स्प्लेंडर का कब्जा है. क्योंकि इसमें स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 7/8
हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल जून में इस बाइक के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल किया था. बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल करने वाली देश की पहली टू-वीलर कंपनी बन गई थी.
Hero की पहली BS-VI वाली Splendor लॉन्च, जानें- माइलेज और कीमत
  • 8/8
बीएस6 स्पेलेंडर आईस्मार्ट को जयपुर, राजस्थान स्थित कंपनी के रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है. (Photo: Splendor iSmart)
Advertisement
Advertisement