बार्सिलोना में 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' का आयोजन किया जा रहा है.
'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' के आयोजन के दौरान नामी-गिरामी मोबाइल कंपनियों ने अपने नए और अनोखे उत्पाद की झलक पेश की.
वैश्विक मोबाइल उद्योग के 2015 तक बढ़कर 1900 अरब डॉलर का होने का अनुमान है, जो फिलहाल 1500 अरब डॉलर का है.
जीएसएम एसोसिएशन के एक अनुसंधान में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि अगले चार साल में मोबाइल उद्योग पूंजीगत मद में 793 अरब डॉलर निवेश करेगा.
स्मार्टफोन बाजार में नोकिया को एप्पल के आईफोन के साथ साथ सैमसंग के उत्पादों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने नया ल्यूमिया के साथ उदीयमान बाजारों के लिए तीन नये फोन तथा 41 मेगापिक्सल कैमराव वाला एक नया फोन पेश किया.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी को बनाये रखने की कोशिश कर रही नोकिया ने नया विंडोज स्मार्टफोन बाजार में उतारा.
सैमसंग भारत सहित दुनिया भर में तेजी से स्मार्टफोन पेश कर रही है, क्योंकि उसका मानना है कि मोबाइल खंड में इसकी बड़ी भूमिका होगी.
सैमसंग के अध्यक्ष जेके शिन का कहना है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन की ब्रिकी को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने कहा है कि उसने इस साल दुनिया भर में 38 करोड़ मोबाइल फोन बेचने का लक्ष्य रखा है.