लोन किसी भी तरह का हो, उससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाए वो बेहतर रहता है. आज की तारीख में मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी एक तरह से EMI पर कटती है. घर, गाड़ी से लेकर तमाम तरह के लोन मकड़जाल में लोग उलझे रहते हैं. (Photo: File)
खासकर होम लोन के बारे में सोचकर लोग तनाव में आ जाते हैं, क्योंकि होम लोन 20 से 25 साल तक चुकाते-चुकाते एक लंबा वक्त बीत जाता है. अक्सर लोग होम को जल्द चुकाने या फिर EMI की बोझ को कम करने बारे में सोचते हैं. (Photo: File)
अगर आप भी होम लोन को लेकर बहुत ज्यादा तनाव में हैं तो फिर कई रास्ते हैं, जिसके जरिये आप होम लोन को जल्द चुका सकते हैं या फिर EMI की किस्त को कम कर सकते हैं. आपके सामने चार विकल्प होते हैं, जिससे आप होम से जल्द छुटकारा पा सकते हैं. (Photo: File)
पहला विकल्प (प्री-पेमेंट)
अगर आप 20 से 25 साल तक होम लोन की EMI नहीं भरना चाहते हैं, तो फिर प्री -पेमेंट के विकल्प को अपना सकते हैं, बीच-बीच में आप होम लोन अकाउंट में नकदी जमा करा सकते हैं. ये आपकी आमदनी पर निर्भर करता है कि EMI के अलावा आप कितनी रकम अलग से जमा कर सकते हैं. आपके इस कदम लोन की राशि-राशि धीरे कम हो जाएगी. जिससे आप पूर्व-निर्धारित समय से पहले होम लोन से छुटकारा पा जाएंगे. (Photo: File)
प्री-पेमेंट के जरिये आप लोन के भुगतान की अवधि को कम कराने के अलावा EMI की राशि को भी कम करा सकते हैं. कुल मिलाकर अगर आपके पास नकदी की संकट नहीं है तो फिर प्री-पेमेंट के जरिये होम लोन से जल्द छुटकारा पा सकते हैं. (Photo: File)
दूसरा विकल्प (ज्यादा EMI का भुगतान)
खासकर नौकरी-पेशा लोग होम लोन लेते हैं, और धीरे-धीरे उनकी सैलरी बढ़ती है. ऐसे में आप चाहें तो सैलरी का कुछ हिस्सा EMI के साथ अतिरिक्त जमा कर सकते हैं. इससे भी लोन का अमाउंट जल्द खत्म हो जाएगा, या फिर आगे चलकर कम EMI भरनी पड़ेगी. (Photo: File)
तीसरा विकल्प (होम लोन का रिफाइनेंस)
अगर आपने 20 से 25 साल के लिए होम लोन लिया है और अभी 5 साल ही हुआ है. ऐसे में अब उस लोन को जल्द खत्म करना चाहते हैं तो फिर लोन रिफाइनेंस करवा सकते हैं, जिसमें आप कम अधवि चुन सकते हैं. हालांकि इससे EMI बढ़ जाएगी. लेकिन जल्द चुकाने से ब्याज कम भरना पड़ेगा. (Photo: File)
चौथा विकल्प (लोन ट्रांसफर)
अगर आप ऐसे बैंक से लोन ले लिए हैं, जहां दूसरे बैंक के मुकाबले ज्यादा EMI भरनी पड़ रही है. या फिर कोई दूसरा बैंक लोन कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में आप लोन मौजूदा बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं. इससे आपकी EMI कम हो सकती है. लेकिन लोन ट्रांसफर के विकल्प को चुनने से पहले बचत का आंकलन कर लें. क्योंकि बैंक लोन ट्रांसफर पर अतिरिक्त चार्ज वसूलता है. इसके अलावा दो बार ही होम लोन ट्रांसफर के विकल्प मिलते हैं. (Photo: File)