टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने पिछले साल 11 सितंबर को नया Activa 125 BS6 स्कूटर लॉन्च किया था. अब इस स्कूटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की खबर है. जिस वजह से होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए एक्टिवा स्कूटर को रिकॉल किया है. कंपनी नए Activa 125 BS6 स्कूटर को वापस मंगा रही है. (Photo: File)
कंपनी का कहना है कि खराब कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज के कारण एक्टिवा स्कूटर्स को रिकॉल कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि स्कूटर के ओनर के मैनुअल को भी अपडेट किया जाएगा. (Photo: File)
इस तकनीकी गड़बड़ी से स्कूटर पर क्या असर पड़ेगा इस बारे में कंपनी ने डिटेल में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने बताया कि रिकॉल के बाद स्कूटर को जांच करने और उसके पार्ट्स बदलने में महज 30 मिनट का वक्त लगेगा. (Photo: File)
होंडा टू-व्हीलर ने बताया है कि इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यानी फ्री में कंपनी पार्ट्स बदलकर देगी. अगर आपके पास होंडा Activa 125 BS6 स्कूटर है तो फिर आप इससे जुड़ी जानकारी जुटा सकते हैं. (Photo: File)
आपका Activa रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, इसे पता करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपको व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा. और फिर अगर आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है तो फिर सर्विस सेंटर में आपको स्कूटर लेकर जाना है. (Photo: File)
यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में आ रहा है. नए होंडा Activa स्कूटर में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ बड़ी सीट, 18 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट, ACG स्टार्टर, LED हेडलैंप्स, पास स्विच और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है. (Photo: File)
अगर कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 67,490 रुपये है, जबकि हायर अलॉय की कीमत 70,990 रुपये और डीलक्स वेरिएंट्स की कीमत 74,490 रुपये है. (Photo: File)
होंडा के इस नए ऐक्टिवा में BS-6 के साथ 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,500 rpm पर 8.1bhp का पावर जेनरेट करता है. BS4 मॉडल के मुकाबले इसका पावर आउटपुट कम है. कंपनी का कहना है कि बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स यह नया ऐक्टिवा बिना किसी समस्या के बीएस-4 फ्यूल पर भी चलाया जा सकता है. (Photo: File)
माइलेज बढ़ने का दावा
कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा 125 का माइलेज बीएस-4 वाले मौजूदा मॉडल से ज्यादा है, साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होगा. BS-6 इंजन के साथ कंपनी ने इसमें नए फीचर्स भी दिए हैं, इसमें eSP टेक्नॉलजी है जिससे साइलेंट स्टार्ट मिलता है. एक्टिवा125 LED headlamps और पोजिशन लैंप दिए गए हैं. (Photo: File)