scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत

15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 1/6
अगर आप नया होंडा एक्टिवा लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए. नया Honda Activa 6G भारत में 15 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. स्कूटर के मार्केट में Honda Activa का पिछले कई वर्षों से दबदबा कायम है. (Photo: File)
15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 2/6
दरअसल होंडा कंपनी ऐक्टिवा का नया मॉडल लेकर आ रही है. जिसे 15 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. Honda Activa 6G मौजूदा स्कूटर Activa 5G को रिप्लेस करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया ऐक्टिवा 6जी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. स्कूटर में मैकेनिकल अपग्रेड भी होंगे. (Photo: File)
15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 3/6
लुक के मामले में Activa 6G में LED डीआरएल, नए डिजाइन वाली LED हेडलैम्प, नए साइड टर्न इंडिकेटर्स, नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल वाला फ्रंट ऐप्रन, साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम, 12 इंच के व्हील दिए जाएंगे. (Photo: File)
Advertisement
15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 4/6
अगर फीचर्स की बात की जाए तो Honda Activa 6G में नया स्टॉप सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हो सकता है. कहा जा रहा है कि Honda Activa 5G के मुकाबले Honda Activa 6G ज्यादा पावरफुल और बेहतर लुक के साथ होगा. (Photo: File)
15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 5/6
सबसे बड़ी खासियत होंडा की इस नई 6G स्कूटी में इंजन BS-6 कम्प्लायंट के साथ आएगा, इसमें 109.19cc वाले इंजन का BS6 वर्जन होगा, जो 7.96PS का पावर और 9Nm टॉर्क जेनरेट करता है. Honda Activa 6G के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे और स्कूटर को CBS से लैस किया जाएगा. (Photo: File)
15 जनवरी को लॉन्च होगी नई Active 6G स्कूटी, जानें- फीचर्स और कीमत
  • 6/6
अगर कीमत की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा 5जी से नई ऐक्टिवा 6जी स्कूटर 5 से 8 हजार रुपये तक ज्यादा महंगा हो सकता है. फिलहाल दिल्ली में ऐक्टिवा 5जी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 56 हजार रुपये है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement