होंडा ने 65,651 हजार कारों को तकनीकी दिक्कतों के बाद रिकॉल किया है. ये सभी कारें 2018 में बनी हैं. इन कारों को वापस बुलाने के पीछे फ्यूल पंप में गड़बड़ी की बात कही जा रही है.
कहा जा रहा है कि कंपनी को स्टार्ट और फ्यूल पंप से जुड़ी लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद अब 20 जून से कंपनी प्रभावित मॉडल्स की खामियां दूर करने के लिए कारों को वापस बुला रही है.
होंडा के मुताबिक Amaze की 32,498 यूनिट्स, होंडा City की 16,434 यूनिट्स, Jazz की 7500 यूनिट्स, WR-V की 7057 यूनिट्स, BR-V की 1622 यूनिट्स, Brio की 360 यूनिट्स और CR-V की 180 यूनिट्स रिकॉल की जाएंगी. ये सभी गाड़ियां 20 जून से रिकॉल की जाएंगी.
कंपनी ने बताया कि इस तकनीकी गड़बड़ी को मुफ्त में ठीक किया जाएगा. इसके लिए कार मालिक को केवल अपनी नजदीकी शोरूम और सर्विस सेंटर से संपर्क करना होगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी होंडा कार इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
कार ओनर घर बैठे इसकी जानकारी जुटा सकते हैं, उनकी कार में ये दिक्कत है या नहीं. इसके अलावा ओनर इस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक को होंडा की माइक्रोसाइट पर अपने 17 डिजिट के व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) सबमिट कराने होंगे.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच होंडा कार इंडिया ने बिक्री बढ़ाने के लिए नई फाइनेंसिंग स्कीम्स पेश की हैं. इनमें कम ब्याज दर पर लोन, लंबे समय के लिए लोन और सस्ती ईएमआई जैसे ऑफर मिलेंगे.
देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda इस समय Honda Amaze की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है. अगर आप इस समय होंडा अमेज खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आपको कुल 32 हजार रुपये का फायदा मिल सकता है.