scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान

ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 1/8
अक्सर चालान से बचने के लिए बाइक चालक या फिर पीछे बैठे लोग किसी भी तरह के हेलमेट लगा लेते हैं. किसी भी तरह के हेलमेट का मतलब यह है कि सेफ्टी के नजरिये से वह हेलमेट खतरनाक साबित हो सकता है. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 2/8
दरअसल सरकार हर हाल में सड़क हादसों पर लगाम लगाना चाहती है. परंतु अभी भी कई बाइक सवार ऐसे हैं जो ट्रैफिक नियमों का पालन तो करते हैं, लेकिन कुछ पैसे बचाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर लगा बैठते हैं, क्योंकि वे सही हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 3/8
ट्रैफिक नियम के मुताबिक बगैर ISI मार्क वाला हेलमेट का इस्तेमाल करने पर भी चालान कट सकता है. इसलिए जब भी हेलमेट का इस्तेमाल करें तो वो ISI मानक का हो. हेलमेट पहनना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी सही हेलमेट का चयन करना भी है. आइए हम आपको बताते हैं कि एक बेहतर और सुरक्षित हेलमेट की कैसे पहचान की जाती है. (Photo: File)
Advertisement
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 4/8
ISI मार्क वाला ही हेलमेट हो
जब भी आप हेलमेट खरीदें तो इस बात ख्याल रखें कि वह ISI मार्क का हो. ISI नाम का मतलब इंडियन स्टैंडर्ड्स इंस्टीट्यूट जो कि भारतीय मानक ब्यूरो का पुराना नाम है. इन मानक वाल हेलमेट सुरक्षित माने जाते हैं. इस हेलमेट को पहनने के बाद हादसे के दौरान सिर पर चोट आने की बिल्कुल कम संभावना होती है. बाजार में ISI मार्क के Steelbird, Studds, Vega और Mavox जैसे ब्रांड्स के हेलमेट मौजूद हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ किफायती भी हैं. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 5/8
फुल फेस ढकने वाला हेलमेट पहनें
भारत में अक्सर हर शहर में सड़क के किनारे हेलमेट बेचते लोग दिख जाते हैं. लेकिन इनसे हेलमेट खरीदने से बचें. क्योंकि सड़कों के किनारे बिक रहे हेलमेट कमजोर हो सकते हैं. इसलिए ऐसे दुकान से खरीदें, जहां ISI मार्क के हेलमेट बिकता हो. इसके अलावा हमेशा फुल फेस ढकने वाला हेलमेट का इस्तेमाल करें. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 6/8
अक्सर बाइक पर पीछे बैठे लोग केवल सिर ढकने वाले हेलमेट पहने दिखते हैं. केवल सिर ढकने वाले हेलमेट का इस्तेमाल खतरनाक साबित होता है. क्योंकि ऐसे हेलमेट एक्सीडेंट होने पर पूरी तरह से सेफ्टी नहीं कर पाते हैं. हेलमेट खरीदते वक्त हमेशा उसके शीशे की जांच ठीक से करें. क्योंकि रात के वक्त आपको हेलमेट का शीशा ठीक होगा तभी आसानी से रास्ता नजर आएगा. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 7/8
साइज
इसके अलावा हेलमेट का साइज बिल्कुल सिर पर फिट होना चाहिए. ताकि दुर्घटना के वक्त झटके से ना निकले. उदाहरण के तौर पर साइज से बड़ा हेलमेट इस्तेमाल करने पर दुर्घटना के दौरान झटके से निकल सकता है या फिर तेजी से घुम सकता है. जो कि चोट लगने का कारण बन सकता है. वहीं हेलमेट ज्यादा टाइट भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे सिर में दर्द हो सकता है. (Photo: File)
ऐसे हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जानें- कैसे बच सकती है जान
  • 8/8
वजन
वहीं कुछ लोग काफी भारी हेलमेट पहनते हैं, ऐसे लोगों को लंबी राइट के दौरान गर्दन में समस्या हो सकती है. हमेशा हेलमेट 1200 से 1350 ग्राम तक के ही पहनने चाहिए. इसके अलावा ऐसे हेलमेट देखकर खरीदें, जिसके इनर पैडिंग हटाई जा सके ताकि उसे आसानी से साफ किया जा सके. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement