scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक

बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 1/7
कोई भी बैंक आपको लोन आपकी क्रेडिट‍ हिस्ट्री अथवा सिबिल स्कोर के आधार पर देता है. अगर आपका स‍िबिल स्कोर अच्छा होगा, तो बैंक आपको लोन देने में कतराएंगे नहीं.
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 2/7
क्या होता है क्रेडिट स्कोर:
CIBIL के मुताबिक सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट इंफोर्मेशन रिपोर्ट (CIR) के आधार पर तय होता है. इस रिपोर्ट में आपकी तरफ से अब तक लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड्स की पूरी जानकारी होती है. लोन की ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और इनके बिलों का भुगतान आप किस तरीके से करते हैं. उस आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर जनरेट होता है.
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 3/7
क्रेडिट स्कोर अथवा सिबिल स्कोर 3 अंकों का एक नंबर होता है. यह 300 से 900 के बीच हो सकता है. आपका स‍िबिल स्कोर जितना 900 के करीब होगा, वह उतना अच्छा माना जाता है. और इसी आधार पर बैंक आपको कितना लोन दिया जाना चाहिए, ये तय करते हैं.
Advertisement
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 4/7
कहां करें पता:
आपका क्रेडिट स्कोर कितना है. ये आप आसानी से और चंद सेकंडों में पता कर सकते हैं. इसमें आप भारतीय स्टेट बैंक की मदद ले सकते हैं.
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 5/7
स्टेप 1:
सिबिल स्कोर चेक करने की खातिर आपको https://homeloans.sbi/getcibil पर जाना होगा. यहां पर पर्सनल डिटेल एंटर करनी होंगी. पैन नंबर या फिर कोई भी पहचान पत्र डिटेल यहां पर देनी होगी. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी आपको यहां एंटर करनी होगी.
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 6/7
स्टेप 2:
जैसे ही आप ये सारी डिटेल दे देंगे, तो आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आपके सामने आपका क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा.
बैंक से लोन लेना है तो पहले देख लें CIBIL स्कोर, यहां करें चेक
  • 7/7
जितना बेहतर आपका क्रेडिट स्कोर होगा. बैंकों की तरफ से आपका लोन मिलने की उतनी ही ज्यादा संभावना रहेगी. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement