अगर आप हार्ले-डेविडसन के दीवाने हैं तो फिर आपके लिए शानदार मौका है. इस अमेरिकी टू-व्हीलर पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. हार्ले डेविडसन 2020 Street Rod मॉडल पर कुल 56,600 रुपये की छूट मिल रही है.
दरअसल, भारत में Harley-Davidson डीलरशिप ने बिक्री को बूस्ट देने के लिए कई ऑफर्स की पेशकश की है. हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड की छूट के बाद अब भारत में एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये हो गई है. जबकि पहले इसकी कीमत 6,55,500 रुपये थी.
कंपनी के मुताबिक यह ऑफर केवल विविड ब्लैक कलर पर लागू है. दूसरी कलर में लेने पर 68,500 रुपये अतिरिक्त पेमेंट करना होगा. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक करा सकते हैं.
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड मोटरसाइकिल में 749 cc का वी-ट्विन, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो 70 Bhp की पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Street Rod 750 हार्ले-डेविडसन की भारतीय लाइन-अप में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है. हार्ले डेविडसन की रेंज 5.34 लाख रुपये की स्ट्रीट 750 से शुरू होकर 49.99 लाख रुपये की फ्लैगशिप CVO लिमिटेड मोटरसाइकिल तक जाती है.
अगर लुक की बात करें तो स्ट्रीट 750 की तुलना में स्ट्रीट रॉड स्पोर्टी नजर आती है. इसमें ड्रैग-स्टाइल हैंडलबार दिया गया है, जिससे राइडर थोड़ा आगे की ओर झुककर बाहों को खोलकर बाइक चलाता है. इस बाइक में पैरों को बीच में रखने के लिए फुट-पेग दिया गया है.
स्ट्रीट रॉड में बोल्ड पेंट स्कीम, एक स्पोर्टियर हेडलाइट काउल, स्टेप-अप स्प्लिट सीट सेटअप और बार-एंड मिरर दिए गए हैं. भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और कावासाकी वल्कन एस से है.