नए साल में हुंडई ने होंडा अमेज और मारुति डिजायर की टक्कर में नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura को भारत में लॉन्च कर दिया है. दरअसल फिलहाल इस सेगमेंट में AMAZE और DZIRE का दबदबा है. हालांकि इस सेगमेंट में Ford Aspire भी मैदान में है.
मौजूदा दौर में भारतीय बाजार में मारुति डिजायर का सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बादशाहत है. मारुति डिजायर 2019 में लॉन्च हुई थी और अब तक 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. साल 2019 में मारुति डिजायर की कुल 1,98,904 यूनिट्स बिकीं.
हालांकि होंडा अमेज भी शानदार लुक की वजह से डिमांड में है. लेकिन डिजायर का कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मार्केट शेयर करीब 60 फीसदी है. ऐसे भी जिस तरह से Hyundai Aura के लुक और फीचर्स हैं, आने वाले दिनों में इससे डिजायर और अमेज को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
इंजन- (Aura)
हुंडई ऑरा पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस कार में बीएस-6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल, एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है. इसके अलावा सीएनजी विकल्प है. 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा.
इंजन- (Maruti Dzire)
वहीं डिजायर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन 1.3-लीटर का है, जो 74 bhp का पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
इंजन- (Honda Amaze)
होंडा अमेज में भी दो इंजन विकल्प हैं.वहीं Amaze में फोर-सिलिंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS का पावर और 110Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में फोर-सिलिंडर 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS और 200Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है.
कीमत
हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 5,79,900 रुपये है, वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट डिजायर की कीमत 9,52,622 रुपये है. वहीं Honda Amaze की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,93,000 रुपये से 8,77,300 रुपये तक है.
माइलेज
ऑरा पेट्रोल वेरिएंट 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल में करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर और जबकि CNG में 28.40km/kg माइलेज मिलने का दावा किया गया है.
वहीं पेट्रोल इंजन वाली डिजायर 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि डीजल इंजन वाली डिजायर 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं होंडा अमेज पेट्रोल वाली 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है, जबकि डीजल वाली करीब 27 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है.
साइज
ऑरा की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1680mm और ऊंचाई 1520mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2450mm और बूटस्पेस 402 लीटर का दिया गया है. मारुति सुजुकी डिजायर की लंबाई 3995 एमएम है, चौड़ाई 1735 एमएम है. इसका व्हीलबेस 2459एमएम है. वहीं, होंडा अमेज की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,695mm, ऊंचाई 1,501mm और व्हीलबेस 2,470mm है. मारुति डिजायर का बूट स्पेस 378 लीटर का है, जबकि होंडा अमेज का 420 लीटर का है.