scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI

ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 1/6
अगर आपने ICICI बैंक से होम लोन या फिर किसी प्रकार का लोन लिया है तो आपके लिए राहत की खबर है. क्योंकि बैंक ने ब्याज दर में कटौती कर दी है, बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की दरों में 10 बीपीएस की कटौती कर दी है. (Photo: File)
ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 2/6
दरअसल MCLR में कटौती से ICICI बैंक के होम लोन के ग्राहकों की EMI कम हो जाएगी. बैंक के मुताबिक नई दरें पहली अगस्त से लागू हो गई हैं. यानी ग्राहकों को इस महीने से कम किश्त भरनी पड़ेगी. (Photo: File)

ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 3/6
बैंक ने बताया कि होम लोन के साथ अन्य सभी तरह के कर्जों पर भी कटौती की गई है. कोरोना संकट के बीच आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद ज्यादातर बैंकों ने होम लोन सहित अन्य कर्जों को सस्ता कर दिया है. (Photo: File)
Advertisement
ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 4/6
ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कटौती के बाद अब ICICI बैंक का एक साल का एमसीएलआर घटकर 7.45 प्रतिशत रह गया है. इससे पहले यह 7.55 प्रतिशत था. अब ज्यादातर बैंकों के लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं. (Photo: File)
ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 5/6
इससे पहले 14 जुलाई को आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों पर कैंची चलाई थी. बैंक एक साल के लिए एफडी पर 5.15 फीसदी ब्याज दे रही है. डेढ़ और दो साल की एफडी पर 5.35 फीसदी ब्याज दे रही है. जबकि 3 साल से अधिक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज दर लागू है. (Photo: File)
ICICI बैंक से लिया है होम लोन, इस महीने से कम हो जाएगी EMI
  • 6/6
गौरतलब है कि फिलहाल अधिकतर बैंक और एनबीएफसी 6.90 फीसदी पर लोन दे रहे हैं. कोरोना संकट की वजह से देश कई तरह की आर्थिक चुनौतियां का सामना कर रहा है. सरकार की कोशिश है कि बैंकिंग सिस्टम की मदद से अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाई जाए. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement