scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक की डिटेल, ये है मकसद

10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 1/7
आयकर विभाग 10 जांच और खुफिया एजेंसियों के साथ किसी भी इकाई का पैन और बैंक खाता समेत अन्य ब्योरा साझा कर सकता है. ये जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से दी गई है.
10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 2/7
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीडीटी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर पैन कार्ड, टीडीएस और टीएएन, बैंक खाते का ब्योरा, आयकर रिटर्न की जानकारी के अलावा टैक्स से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां साझा की जाएगी.

10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 3/7
ये 10 एजेंसियां—केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राजस्व खुफिया निदेशालय, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, मंत्रिमंडल सचिवालय, खुफिया ब्यूरो (आईबी), जीएसटी खुफिया महानिदेशालय, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो, वित्तीय खुफिया इकाई और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हैं.
Advertisement
10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 4/7
इन एजेंसियों को एकीकृत अतंकवाद निरोधी मंच नेटग्रिड के तहत जानकारियां दी जाएंगी.


10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 5/7
ये एजेसिंया पूर्व में की गई कानूनी व्यवस्था के तहत वास्तविक समय पर नेटग्रिड आंकड़ा प्राप्त करने के लिए अधिकृत हैं.
10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 6/7
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नया कदम सभी जांच और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर और गोपनीय तरीके से आंकड़े साझा करने की दिशा में पहल है ताकि वे परिस्थित को अच्छी तरह से समझते हुए देश के समक्ष सशस्त्र, वित्तीय या साइबर हमले का प्रभावी तरीके से मुकाबला कर सके.
10 एजेंसियों को दी जा सकती है PAN, बैंक अकाउंट की डिटेल, ये है मकसद
  • 7/7
आपको बता दें कि कर विभाग और नेटग्रिड के बीच पहले से पैन संबंधी सूचना साझा करने का समझौता है.
Advertisement
Advertisement