रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आठ साल बाद सभी श्रेणियों के रेल यात्री किराए में दो पैसे से 30 पैसे प्रति किलोमीटर वृद्धि करने के साथ रेल टिकट की न्यूनतम दर 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये करने की घोषणा की है. नई दरें एक अप्रैल, 2012 से प्रभावी हो जाएंगे.
स्लीपर क्लास के किराए में भी 5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं फर्स्ट AC में 30 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.
सेकेंड AC में 15 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.
थर्ड AC के किराए में भी 10 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.
दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में जहां 1एसी में 2720, 2एसी में 1630 और 3एसी में 1230 लगते थे वहीं अब क्रमश: 3020, 1780 और 1330 रुपए लगेंगे.
राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुंबई का सफर करने वालों को अब इस प्रकार बढ़ा किराया चुकाना होगा
एसी-1
पहले- 3305
अब- 3716
एसी-2
पहले- 1975
अब- 2182
एसी-3
पहले- 1495
अब- 1633
दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में जहां 1एसी में 564, 2एसी में 282 और 3एसी में 188 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है.
दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में जहां 1एसी में 1915, 2एसी में 1155 और 3एसी में 875 लगते थे वहीं अब क्रमश: 2088, 1242 और 933 रुपए लगेंगे.
दिल्ली-बैंगलौर राजधानी एक्सप्रेस में जहां 1एसी में 4580, 2एसी में 2740 और 3एसी में 2100 लगते थे वहीं अब क्रमश: 5295, 3097 और 2338 रुपए लगेंगे.
दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में जहां 1एसी में 3490, 2एसी में 2080 और 3एसी में 1575 लगते थे वहीं अब क्रमश: 3824, 2297 और 1719 रुपए लगेंगे.