15 अगस्त यानी आजादी की सालगिरह, वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस बार प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के लिए ये दोनों मौके बेहद खास हैं.
दरअसल, कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नए वर्जन से पर्दा उठा दिया है. वहीं, इसकी लॉन्चिंग 2 अक्टूबर को करने की योजना है. थार की प्री-बुकिंग उसी दिन से शुरू होगी.
सबसे खास बात ये है कि इस थार को भारत में डिजाइन किया गया है और इसका प्रोडक्शन नासिक प्लांट में हुआ है. नई थार की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है.
कार की खासियत
लग्जरी एसयूवी थार बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और इसे नए रंगरूप के साथ तैयार किया गया है.
इसमें ट्रैक को बढ़ाकर 1,820mm कर दिया गया है. मतलब ये हुआ कि अब कार के अंदर ज्यादा स्पेस मिलेगा.
सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. डीजल संस्करण में 2.2 लीटर का इंजन है, जबकि पेट्रोल संस्करण नए दो लीटर के पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. डीजल इंजन 120 हार्सपावर की शक्ति पैदा करेगा, जबकि पेट्रोल इंजन 150 हार्सपावर की शक्ति जनरेट करेगा.
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि इस मॉडल को भारत में डिजाइन और इंजीनियर किया गया है और यहां तक कि वाहन में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश कलपुर्जों को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है.