अप्रैल-जुलाई 2020 के दौरान गैर-कोकिंग कोयला या तापीय कोयले का आयात 38.84 मिलियन टन रहा, जो कि इस समान अवधि में पिछले साल 60.97 मिलियन टन था. इसी प्रकार, कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल-जुलाई 2020 में 10.67 मिलियन टन रहा, जबकि अप्रैल-जुलाई 2019 में 17.73 मिलियन टन था.