भारत के पड़ोसी देश चीन की इस सूचकांक में रैंकिंग 32, श्रीलंका की 65 और पाकिस्तान की 73वां स्थान है. JLL की रैंकिंग के मुताबिक शीर्ष 10 देशों को उच्च पारदर्शी वाली कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 11 से 33 को पारदर्शी श्रेणी में रखा गया है. भारत अभी इन दोनों से कैटेगरी से बाहर है. (Photo: File)