scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द

कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 1/9
कोरोना वायरस ने अब ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इस वायरस की वजह से लोग सफर नहीं कर रहे हैं, जिससे वो टिकट कैंसिल करवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं. (Photo: File)
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 2/9
दरअसल खासकर लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिसमें दुरंतो और हमसफर जैसी हाईटेक ट्रेनें में शामिल हैं. ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से रेलवे को रोजाना भारी नुकसान हो रहा है. (Photo: File)
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 3/9
मार्च के महीने में अक्सर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर जहां कभी पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है. अब इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. (Photo: File)

Advertisement
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 4/9
दरअसल यह कोरोना की दहशत है, लोगों ने सफर करना कम कर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि मार्च में रिकॉर्ड टिकट कैंसिल किए गए. नॉर्दर्न रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़े में बताया गया कि 1 मार्च से 12 मार्च तक 12 लाख 29 हजार टिकट कैंसिल हुए जिसके कारण नॉर्दर्न रेलवे को 85 करोड रुपये का रिफंड जारी करना पड़ा. (Photo: File)
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 5/9
जबकि फरवरी में इन्हीं 12 दिनों में केवल सात लाख 25 हजार टिकट कैंसिल हुए थे. इतना ही नहीं, कुछ तो इन्हें पूरी तरह से खाली चल रही है, जिस कारण रेलवे को नुकसान उठाना पड़ रहा था. यही वजह है कि बुधवार को देश भर में 315 ट्रेनें रद्द कर दी गई. (Photo: File)
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 6/9
हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सभी स्टेशनों और वहां आने वाली ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. (Photo: File)
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 7/9
वहीं कोरोना (COVID-19)के प्रभाव के कारण यात्रियों की संख्या में कमी आने से पश्चिम रेलवे की 10 ट्रेन सेवाओं के 35 फेरे रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 8/9
रद्द ट्रेनें:
1.   21, 26 एवं 28 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस
2.   22, 27 एवं 29 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
3.   21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस
4.   22, 24, 26, 29 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस
5.   22, 24, 29 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस
6.   24, 26, 31 मार्च एवं 2 अप्रैल, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.12240 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
7.   23, 27 एवं 30 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं..22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
8.   21, 24, 28 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं..22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
9.   21 एवं 28 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.19317 इंदौर-पुरी  हमसफर एक्सप्रेस
10. 25 मार्च एवं 1 अप्रैल, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस
कोरोना वायरस ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, हमसफर-दुरंतो भी रद्द
  • 9/9
कैटरिंग सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर साफ-सफाई रखने को कहा गया है. सभी कैटरिंग कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर सेवा देने को कहा गया है. कैटरिंग कर्मचारियों को लगातार हाथ धोने का भी निर्देश दिया गया है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement